Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जताई जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि झूठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है.


आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा, ''एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था.''






सिसोदिया ने कहा, ''सत्यमेव जयते - सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले.'' वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है.






दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी. उन्होंने फिर सरेंडर किया. बाद में उन्हें ईडी के मामले में जमानत मिल गई. उन्हें आज सीबीआई के मामले में जमानत मिली है. अब वो आज जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें 10-10 लाख के दो निजी मुचलके भरने होंगे.


अरविंद केजरीवाल की जमानत पर एडवोकेट संजीव नासियार ने कहा कि सीबीआई मामले में जमानत मिल गई है. यह राहत का बड़ा दिन है. सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे. जहां तक ​​गिरफ्तारी का सवाल है, दोनों जजों के अलग-अलग विचार हैं. आदेश आने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा. कुछ सामान्य शर्तें हैं. सीबीआई से जुड़े मामलों पर वह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं कर पाएंगे क्योंकि मामला विचाराधीन है. उन्हें जब भी बुलाया जाएगा, कोर्ट में उपस्थित रहना होगा. वह प्रचार कर पाएंगे. हम जल्द ही उन्हें दिल्ली और फिर हरियाणा में देखेंगे.


आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, AAP को कितनी बड़ी राहत?