Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ की. इसी बीच आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मनीष सिसोदिया कल (18 अक्टूबर) चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं.
सीबीआई द्वारा हुई 9 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी कहती है कि आबकारी घोटाला 10,000 करोड़ रुपये का है लेकिन मुझे कोई घोटाला नहीं मिला और यह मामला फर्जी है. उन्होंने दावा किया, "मेरे खिलाफ फर्जी आबकारी मामला दिल्ली में बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ को सफल बनाने का षडयंत्र है. आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया, दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश दी गयी."
मनीष सिसोदिया ने पूछताछ से पहले दावा किया था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबरा गयी है इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने पार्टी के वॉलंटियर्स से कहा था कि अगर वह जेल जाते हैं तो वे गर्व महसूस करें क्योंकि वह शहीद भगत सिंह के अनुयायी हैं. वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि मनीष सिसोदिया को गुजरात में चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.