Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा शराब घोटाला (Delhi Liquor Policy) मामले में दर्ज एक केस को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में बुधवार को सुनवाई होगी. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sidodia) सुनवाई शुरू होने से पहले राउज एवेन्ये कोर्ट में पहुंच गए हैं. कुछ देर में इस मसले पर सुनवाई शुरू होने वाली है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया था. आप के नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से मंगलवार को कोई राहत नहीं मिली. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट के जज ने सुनवाई के बाद कहा कि ईडी की ओर से आरोपी व्यक्तियों से जुड़े कई दस्तावेज दाखिल करने का काम बाकी है. अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका पर बहस के लिए 24 नवंबर की तारीख तय की. मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी.
बता दें कि सीबीआई ने आप नेता को दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर आरोपी बना रखा है. इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तभी से वह जांच एजेंसी की न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई बाद याचिका दायर कर जमानत हासिल करने का प्रयास मनीष सिसोदिया कर चुके हैं, लेकिन किसी भी कोर्ट ने उन्हें अभी तक जमानत नहीं दी है. उन्हों अलग-अलग मौको पर बीमार पत्नी से मिलने का मौका जरूर दिया गया है.