Highlight: 'हम तो रथ के घोड़े हैं, हमारा असली सारथी...', मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान
Manish Sisodia Highlight Updates: आप नेता मनीष सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपके आसुंओं की ताकत है कि जेल के ताले भी पिघल जाते हैं.
आम मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को 2027 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो एक-एक बच्चे के लिए शानदार सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के फीस को कंट्रोल में रखना होगा. अगर कोई यह कहता है कि सभी को शिक्षित और स्वस्थ किए बिना भारत को विकसित राष्ट्र बना देंगे तो वो बड़ा जुमलाबाज होगा.
बीजेपी को लगता है कि मनीष सिसोदिया को रोककर दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलाने देंगे. अगर वो ऐसा सोचते हैं तो वो भुलावे में हैं. इसके लिए मैं, अपनी जान की बाजी लगा दूंगा. बीजेपी वालों को वैसा नहीं करने दूंगा. मैं, लोगों से कहूंगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल, इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने बुरे काम किए, बल्कि वो जेल में इसलिए हैं कि दिल्ली वालों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि, " आपकी इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है. मुझे उम्मीद थी कि सात से आठ महीने में न्याय मिल जाएगा, लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए. 17 महीने लग गए लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. बीजेपी वालों ने बहुत कोशिशें की. उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे."
दिल्ली एजुकेशन मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के एक-एक बच्चे के लिए सफल स्कूल बनाकर देंगे. उन्होंने कहा, 'हम तो रथ के घोड़े हैं. हमारा असली सारथी (सीएम अरविंद केजरीवाल)' अभी जेल में बंद हैं, वो भी जल्द बाहर आ जाएंगे'.
मनीष सिसोदिया ने आप (AAP) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि दुनिया की बुरी ताकतें भी इकट्ठी हो जाए तो सच्चाई की राह पर चलने वालों को बीजेपी वाले हरा नहीं सकते. सच बोलने वालों का तो भगवान साथ देते हैं.
आप (AAP) नेता मनीष सिसोदिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना और राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी मुख्यालय कार्यकर्ताओं से कहा आपके आसुंओं की ताकत है कि जेल के ताले भी पिघल जाते हैं.
दिल्ली के राजघाट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताटों को संबोधित करने पहुंच गए हैं. उनके साथ संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और गोपाल राय समेत सभी नेता मौजूद हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी टूटने के लिए नहीं बनी है. आप की लड़ाई जारी रहेगी. हम देश से भ्रष्टाचार को मिटाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को झुकाने में सात जन्म लग जाएंगे. न वो झुकेंगे, न टूटेंगे. इसके बदले वो लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया टूटने के लिए पैदा नहीं हुए. सीएम अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे.
आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैं सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहूंगी. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि न्यायिक प्रणाली से ऊपर कोई भी तानाशाह सरकार नहीं होती. बीजेपी के मुंह पर यह एक तमाचा है. हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री भी जल्द ही बाहर आएंगे.
दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों में एक उत्साह का माहौल है. पूरी दिल्ली मजबूर महसूस कर रही थी कि प्रचंड बहुमत के साथ लोगों ने सरकार बनाई और प्रचंड तरीके से इस सरकार ने काम किया, लेकिन जिस तरीके से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को 17 महीनों तक जेल में डाला गया वो लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वे केवल प्रार्थना कर रहे थे. इस बात का संदेश पूरी दिल्ली और देश में गया है कि तानाशाही कितनी भी मजबूत हो, उसे हारना ही पड़ता है."
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान AAP नेता सौरभ भारद्वाज, अतिशी और संजय सिंह भी मौजूद थे.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि हनुमान जी संकटमोचक हैं. जब-जब आम आदमी पार्टी पर संकट आया है, तब-तब उन्होंने संकट हरा है, इसलिए आज हम यहां उनका आशीर्वाद लेने यहां आए हैं.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे.
मनीष सिसोदिया का हनुमान मंदिर पहुंचने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को आज कहा, "हम आम लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे, जिसकी शुरुआत अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई थी. हम राजघाट जाएंगे और उसके बाद पार्टी कार्यालय जाएंगे."
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद कहा, "भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है. अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है और आप देखिए कि अरविंद केजरीवाल को भी बजरंग बली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा."
आप नेता मनीष सिसोदिया सुबह दस बजे के बदले अब 12 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
आप (AAP) नेता मनीष सिसोदिया जेल से रिहाई के एक दिन बाद परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लोकप्रिय हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बहुत जल्द सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. नफरत की राजनीति से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया कुछ देर में हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं.
आम आदमी पार्टी सांसद गुरमीत सिंह मीत कहा है कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. मनीष सिसोदिया जी को 17 महीने बाद जमानत मिल गई है. आज सच्चाई की जीत हुई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल भी जेल से वापस आ जाएंगे. मनीष सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली की जनता की उसी तरह सेवा करेंगे जैसे वह पहले करते थे.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए. वह आज (10 August) आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
आप नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ गए हैं. वहीं आज सुबह 10 बजे मनीष सिसोदिया हनुमान मंदिर जाएंगे . 11 बजे उनके राजघाट जाने का कार्यक्रम है. वहीं 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर वे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक के मुताबिक मनीष सिसोदिया हमारे नेता हैं. वह आगे बढ़कर पार्टी का नेतृत्व करेंगे. हमारी सरकार के कामकाज में बाधाएं पैदा की गई हैं. उनकी रिहाई से हमें ताकत मिलेगी और शासन भी मजबूत होगा. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति आगे की रणनीति तय करेगी.
सुप्रीम कोर्ट से आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर आप सांसद गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी की बात है कि मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद जमानत मिल गई है. आज उनकी सच्चाई की जीत हुई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल भी जेल से वापस आ जाएंगे और मनीष सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली की जनता की उसी तरह सेवा करेंगे जैसे वह पहले करते थे.
मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद आज सुबह चाय पीते हुए फोटो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि आजादी की सुबह की पहली चाय… 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमें खुशी है कि वह जेल से रिहा हो गए हैं. यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है."
दिल्ली के तिहाड़ जेल से AAP नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. शीर्ष अदालत की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर बीजेपी द्वारा बनाए गए फर्जी मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है. AAP के सभी कार्यकर्ताओं और मनीष सिसोदिया को बधाई.
आम आदमी पार्टी गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने तिहाड़ जेल से AAP नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि आखिरकार सत्य की जीत हुई, न्याय की जीत हुई. सुप्रीम कोर्ट ने ED और CBI को कड़ी फटकार लगाई है, जो मनीष सिसोदिया को एक निश्चित समय से अधिक हिरासत में रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे.
बैकग्राउंड
Manish Sisodia News: आप नेता मनीष सिसोदिया जेल से रिहाई के एक दिन बाद परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लोकप्रिय हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा. सिसोदिया आज राजघाट भी जांएगे. उसके बाद वह सुबह 12:00 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी नेताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे. यहां पर उनका संबोधन भी होगा.
इससे पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी और कहा कि वह 17 माह से हिरासत में हैं. शीर्ष अदालत ने अधीनस्थ अदालतों की आलोचना करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई शुरू हुए बिना लंबे समय तक जेल में रखे जाने से वह जल्द सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं.
तिहाड़ से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत के कारण जमानत मिली है और यही ताकत केजरीवाल की रिहायी सुनिश्चित करेगी. सिसोदिया शुक्रवार को समर्थकों की जय-जयकार और नारों के बीच जेल से बाहर निकले, जबकि उस समय शहर में भारी बारिश हो रही थी.
खुशी से झूमते पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया को कंधों पर उठा लिया और जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किया और नारे लगाए, 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल जी छूटेंगे.
ये भी पढ़ें:
मनीष सिसोदिया की जमानत पर AAP ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार तो BJP ने दिया ये बड़ा बयान
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -