Manish Sisodia Remand News: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई (CBI) रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली के पर्वावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के सामने ये दलील रखी कि उन्हें रिमांड पर लिया जाए. कोर्ट ने बार-बार पूछा कि जब आपके बार-बार बुलाने पर मनीष सिसोदिया आए, तो आपको पांच दिन का रिमांड क्यों चाहिए. इस पर सीबीआई के पास जवाब नहीं था और कहा कि रिमांड चाहिए. इसके बाद रिमांड मिल गई.


गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर से लेकर गांव तक छापेमारी के बाद भी कुछ नहीं मिला. रविवार को आठ घंटे के सवाल के बाद भी कुछ नहीं मिला, तो अब पांच दिन की रिमांड पर भी कुछ मिलने वाला नहीं है. उन्होंने आग कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देश में आम आदमी पार्टी की तरफ से आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा आप के नेता सोमनाथ भारती ने कहा है, "बहुत दुर्भाग्य की बात है कि जज ने 5 दिनों की रिमांड को मान लिया है, जिसने देश में एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति ला दिया है."


रविवार को सीबीआई ने किया था सिसोदिया को गिरफ्तार


बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को सोमवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार मार्च तक के लिए सीबीआई में भेज दिया. स्पेशल जज एम.के. नागपाल ने सीबीआई और सिसोदिया के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कुछ देर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति (अब रद्द की जा चुकी) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia CBI Remand: मनीष सिसोदिया को पांच दिनों की CBI रिमांड में भेजा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया फैसला