Manish Sisodia Satyendar Jain Resign: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों ने ये भी बताया कि दिल्ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा. बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 विभागों की जिम्मेदारी है. मंगलवार (28 फरवरी) को बड़े सियासी घटनाक्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है. मनीष सिसोदिया की गिफ्तारी के बाद ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.
दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया का कद बड़ा था. उनके पास रोजगार, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, वित्त, योजना, जमीन, विजिलेंस, टूरिज्म, आर्ट-कल्चर, लेबर, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री , उर्जा, गृह, शहरी विकास, इरीगेशन और जल विभाग थे.
कैलाश गहलोत के बाद अभी लॉ, रिवेन्यू, ट्रांसपोर्ट, डब्ल्यूसीडी, आईटी और एआर डिपार्टमेंट है. कैलाश गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वहीं राज कुमार आनंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री हैं. वे पटेल नगर से आप के विधायक है.
गौरतलब है कि रविवार (26 फरवरी) को सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलगे दिन सोमवार (27 फरवरी) को सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया. इस फैसले को मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन वहां से झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की अपील पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा आपको हाई कोर्ट का रुख करना चाहिए. इसके बाद आप आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई कि वो हाई कोर्ट का रुख करेगी.