Manish Sisodia Resignation: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख क्यों नहीं? सीएम केजरीवाल से बीजेपी ने पूछे कई सवाल
Manish Sisodia Resigned: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल के पीए द्वारा 4 मोबाइल नष्ट कर सबूत मिटाने का भी आरोप लगाया है. सवाल उठाया कि क्या घोटाले के तार सीएम से तो नहीं जुड़ रहे हैं?

Manish Sisodia Resignation News: बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को शराब घोटाले (Exise Scam) का सरगना करार दिया है. बीजेपी (BJP) ने सवाल पूछा कि उनके दो मंत्रियों ने तो इस्तीफा दे दिया. लेकिन, अरविंद केजरीवाल स्वयं कब इस्तीफा देंगे? इसके साथ ही बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखे होने को भी संविधान के साथ खिलवाड़ करार दिया है.
लगाया आरोप, सीएम हैं आबकारी घोटाले के सरगना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल के पीए द्वारा 4 मोबाइल को नष्ट कर सबूत मिटाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस घोटाले के तार केजरीवाल से तो नहीं जुड़ रहे हैं? भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 2021 में हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में एक जीओएम के गठन का फैसला किया गया. इससे साबित होता है कि आबकारी घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल स्वयं हैं.
अब कैलाश गहलोत का भी मांगा इस्तीफा
गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल और उनके एक अन्य मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की भी मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि जीओएम में शामिल तीन मंत्रियों में से दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस्तीफा दे चुके हैं. तीसरे मंत्री कैलाश गहलोत कब इस्तीफा देंगे. जिसने घोटाला करवाया, जिसके निर्देश पर घोटाला हुआ और जिसने घोटाले की रचना की, वे अरविंद केजरीवाल स्वयं इस्तीफा कब देंगे?
संविधान से खिलवाड़ का लगाया आरोप
गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देने की मांग को दोहराते हुए कहा कि सिर्फ प्यादों से इस्तीफा दिलाने से काम नहीं चलेगा. वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और जांच एजेंसियों के निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें भी मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखे होने का सवाल उठाते हुए पूछा कि सिसोदिया ने इस्तीफे का जो पत्र भेजा है, उस पर तारीख क्यों नहीं लिखी गई है? क्या अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने भेजा था कैलाश गहलोत-राज कुमार आनंद को प्रभार देने का प्रपोजल, अब LG ने लिया ये फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

