Manish Sisodia Latest News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से बीजेपी लगातार उनके इस्तीफ की मांग कर रही है. इसको लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और AP नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के किसी मंत्री को गिरफ्तार करने और उसके इस्तीफा देने से सरकार पर कोई खतरा नहीं आता है. लेकिन, अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है तो सरकार गिर जाती है. 


AAP नेता ने आगे कहा कि BJP की केंद्र सरकार भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके राज्य सरकार गिराना चाहती थी और उनकी इसी साजिश को नाकाम करने के लिए सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया.


वहीं सिसोदिया से पूछा गया कि आपको जब गिरफ्तार किया गया थो तो आप डिप्टी सीएम के पद पर थे, आपने इस्तीफा क्यों दिया. इसपर उन्होंने कहा कि जब मैं अंदर गया था तो उस समय की परिस्थिति कुछ अलग थी. सत्येंद्र जैन अंदर थे, उनका इस्तीफा नहीं हुआ था, फिर मुझे भी अंदर किया गया. मैं इतने सारे विभाग देखता था, ऐसे में उन विभागों के काम न रुके, इसलिए मैंने इस्तीफा दिया. 


क्या पार्टी की छवि को पहुंचा नुकसान?
वहीं AAP नेता मनीष सिसोदिया से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आम आदमी पार्टी एंट्री करप्शन मूवमेंट के बेस पर बनी थी. ऐसे में सीएम केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता जेल में हैं और आप अभी बेल पर बाहर आए हैं. ऐसे में पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. इसपर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आरोप नहीं लगेंगे हमारे ऊपर ये हम गारंटी नहीं ले सकते.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे विधायकों के ऊपर ऐसे-ऐसे आरोप लगे, जिसमें कोर्ट को खुद एंजेसी को कहना पड़ा कि इनके साथ क्यों गलत कर रहे हैं. दर्जनभर ऐसे ऑर्डर थे जब कोर्ट ने एजेंसियों को बोला कि आप पक्षपात कर रहे थे. हमारे ऊपर बहुत बार आरोप लगे लेकिन हम क्लीन निकले. हम काजल की कोठरी में भी जाएंगे तो बिना छुए निकल आएंगे.


यह भी पढ़ें: Watch: घर के नीचे स्कूटर पर बैठकर दोस्त से की बात, फिर गले मिला, तभी ऊपर से गिरा AC, चली गई जान