Manish Sisodia Resigns: CM केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के विभागों का किया बंटवारा, जानें- किसे मिला शिक्षा मंत्रालय का प्रभार, कौन पेश करेगा बजट?
Manish Sisodia-Satyendar Jain Resigned: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके विभाग को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांट दिया है.
Manish Sisodia And Satyendar Jain Resigns: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) में बांटा गया है. वहीं दिल्ली सरकार (Delhi Government) का बजट इस साल कैलाश गहलोत पेश करेंगे. कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय के जिम्मेदार भी अधिनिदेशित किए गए हैं.
कैलाश गहलोत को कौन-कौन सा विभाग मिला?
वित्त
योजना
लोक निर्माण विभाग
पावर ए
घर
यूडी
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
पानी
किसी-किस विभाग की मिली राजकुमार आनंद को जिम्मेदारी?
शिक्षा
भूमि और भवन
जागरूकता
सेवाएं
पर्यटन
कला संस्कृति और भाषा
श्रम
रोजगार
स्वास्थ्य
इंडस्ट्रीज
कौन हैं कैलाश गहलोत?
बता दें कि कैलाश गहलोत इस समय दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं. कैलाश गहलोत पेशे से एक वकील हैं. वे नजफगढ़ के मित्राऊं गांव के रहने वाले हैं. कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा के लिए पहला चुनाव जीता था. वह आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल के सदस्य भी हैं. कैलाश गहलोत ने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) किया था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक और एलएलएम की शिक्षा पूरी की. 1994-95 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए.
राजकुमार आनंद कौन हैं?
वहीं अगर राजकुमार आनंद की बात करें तो वे पटेलनगर सीट से आम आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2020 में पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी वीना आनंद विधायक थीं. राजकुमार आनंद ने MA-LLB की पढ़ाई की है.
सौरभ भारद्वाज ने किया था ये ट्वीट
इससे पहले आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था, "मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर होने के बाद दो नए मंत्रियों को दिल्ली कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. काम का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा."
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Resigns: CM केजरीवाल ने क्यों लिया मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, क्या हैं राजनीतिक मायने?