Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी
मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, "दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब पेरेंट्स को अपनी ही दुकान से किताबे और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नही कर सकेंगे."
Delhi Schools: दिल्ली की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अपने दुकान से किताबें या फिर यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इसको लेकर सरकारी आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अगर किसी स्कूल को ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बात की जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए दी.
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, "दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब पेरेंट्स को अपनी ही दुकान से किताबे और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नही कर सकेंगे." सिसोदिया का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब नए सत्र की कक्षाएं शुरु होने चुकी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि "हर स्कूल को आसपास की कम से कम 5 दुकानों की सूची जारी करनी होगी जहां से किताबे और ड्रेस खरीदी जा सकेंगी. इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब पेरेंट्स को अपनी ही दुकान से किताबे व यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नही कर सकेंगे.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 5, 2022
हर स्कूल को आसपास की कम से कम 5 दुकानों की सूची जारी करनी होगी जहा से किताबे व ड्रेस खरीदी जा सकेंगी.
इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. pic.twitter.com/UIpqunhk5q
Delhi News: दिल्ली में स्थापित होंगे चार जिला सैनिक बोर्ड, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए यह काम करता है बोर्ड
गौरतलब है कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान से ही यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने को बाध्य करते हैं. स्कूल और दुकान के बीच मुनाफे का खेल चल रहा होता है और इसका खामियाजा अभिभावकों को उठाना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली सरकार का ये फैसला अभिभावकों के लिए राहत की खबर है.
Delhi News: यमुना में गिरने से रोका जाएगा ढाई करोड़ लीटर गंदा पानी, जानिए क्या है प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)