Delhi: मनीष सिसोदिया का एलजी पर गंभीर आरोप, कहा - 'दिल्ली सरकार के कामकाज को अपने नियंत्रण में लेने की कर रहे कोशिश'
Delhi Govt News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Delhi LG VK Saxena ) पर चुनी हुई सरकार के कामकाज में बेवजह दखल देने का आरोप लगाया.
Manish Sisodia Serious Allegation on LG: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) सरकार और एलजी विनय सक्सेना (Delhi LG Vinay Saxena) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दिल्ली के एलजी पर चुनी हुई सरकार और उनके कामकाज को रोकने का आरोप लगाया है. मनीष ने कहा कि एलजी लगातार दिल्ली सरकार की सेवाओं पर अपने नियंत्रण में लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
[tw]https://twitter.com/msisodia/status/1613402592524267521
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विट में लिखा है कि दिल्ली सरकार में कार्यरत नौकरशाहों पर असंवैधानिक नियंत्रण का गलत है. भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार की सूचना विभाग सचिव ऐलिस वाज (IAS) से नोटिस दिलवाया है कि 2017 से दिल्ली से बाहर राज्यों में दिये गए विज्ञापनों का खर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वसूला जाएगा. दिल्ली के अखबारों में बीजेपी के तमाम राज्यों के CM के विज्ञापन छपते हैं, पूरी दिल्ली में इनके CM के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे हैं. क्या इनका खर्चा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम से वसूला जाएगा? क्या ये सब इसलिए किया जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली के अधिकारियों पर गैर कानूनी नियंत्रण चाहती है?
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (V.K. Saxena) ने मुख्य सचिव को राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया था. साथ ही सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है.
AAP 10 दिन में करे पूरी राशि भुगतान
जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा जारी वसूली नोटिस में मूल राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है. एलजी के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ (AAP) के लिए 10 दिन के अंदर पूरी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है. यदि ‘आप’ संयोजक ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के मुताबिक समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है.
कोर्ट ने संजय सिंह को सुनाई 3 माह की सजा
वहीं AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर कोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई है. अदालत ने आप सांसद पर 1500 रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. संजय सिंह को 21 साल पुराने मामले में यह सजा सुनाई गई है. कोर्ट के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में संजय सिंह कहा कि वो ऊपरी अदालत में अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि 18 जून 2001 में बिजली कटौती से परेशान जनता के लिए आंदोलन करने की सुल्तानपुर कोर्ट ने सुनाई है. इसके बावजूद जनहित के मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बता दें कि सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश योगेश यादव ने आप सांसद को सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ें: Hindu Woman: हिंदू महिला की हत्या कर लाश को कब्रिस्तान में दफनाया, 10 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी