Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में दिल्ली में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, लेकिन इस बात पर संतोष जताया है कि देश में कानून का राज है, जिसकी वजह से वे जेल से बाहर हैं.
सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''आज 19 महीने बाद सदन में बोल रहा हूं. इसी वजह से यहां बैठा हूं क्योंकि देश में कानून का राज है. इनके पापा का राज होता तो जेल में सड़कर मर गया होता. कानून का राज है इसलिए यहां हैं और आंख में आंख डालकर कह रहा हूं कि तुम्हे छोड़ेंगे नहीं''.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा, ''कश्मीर से कन्याकुमारी तक इनके हर गैरकानूनी काम पर कोर्ट इन्हें और एजेंसियों का लताड़ रहा है. ED को शोषण का ज़रिया बना रखा है. लाखों व्यापारियों पर केस लगा रखा है, उन्हें चंदा देना पड़ता है. इसका आंकड़ा निकालिए कि हाई नेटवर्थ के कितने लोग भारत छोड़कर गए हैं, उनमें से कितने लोगों को ED इनकम टैक्स का नोटिस मिला था. भाजपा शर्म से डूब मरेगी''.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''मेरे जेल जाने से मेरा नुकसान हुआ, परिवार से दूर रहा लेकिन दिल्ली वालों का उससे ज़्यादा नुक़सान हुआ. लोकतांत्रिक रूप से जब ये दिल्ली में नहीं आ पाए तो हम पर केस लगाना शुरू किया. सत्येन्द्र जैन पर तीन केस लगाए, दो ख़त्म हुए हैं. गोपाल राय पर केस लगाए वो केस डिस्चार्ज हो गये. दिल्ली का 25 हज़ार करोड़ का बजट होता था, लेकिन उसे 75 हज़ार करोड़ तक पहुंचाया.
सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा, ''भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे लेकिन मुझ पर और अरविंद केजरीवाल पर ऐसी धाराएं लगाई, जो आतंकियों और ड्रग माफिया पर लगते हैं. ताकि जमानत न मिल सके''.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''मैं ED CBI की कस्टडी में रहा, उनके पास पूछने के लिए कुछ नहीं था. मैं तो उनके बच्चों के लिए उन्हें गाइड कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए कहा था कि ट्रायल में यह पूरा केस दो सवालों में ख़त्म हो जाएगा. अधिकारियों ने हमें पहले ही बता दिया था कि संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को भी चुनाव से पहले जेल में डालेंगे''.
इसे भी पढ़ें: 'PM जिसपर घोटाले का आरोप लगाते हैं, उसे डिप्टी CM बना देते हैं', सदन में बोले केजरीवाल