Independence Day 2024 News: दिल्ली सरकार सामान्य प्रशासन द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय के निर्देश को लागू करने से इनकार करने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तंजिया लहजे में कहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर जब जेल से पत्र लिखता है तो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनका कार्यालय खुश हो जाता है. उसके पत्र का तो खुद एलजी साहब इंतजार करते हैं.


दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बयान में आगे कहा, 'दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एलजी को पत्र लिखा था. यह दुर्भाग्यपूण है कि अब उस पर ओछी राजनीति की जा रही है.'


आप नेता सिसोदिया ने ये भी कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल चिट्ठी लिखते हैं ​तो एलजी कहते हैं कि खबरदार किसी ने चर्चा की तो. जब सुकेश चंद्रशेखर चिट्ठी लिखता है तो वह पूरी तरह खुश हो जाते हैं. इनको न तो देश की स्वतंत्रता दिवस से कोई लेना देना है, न ही देश से. 






LG से और उम्मीद ही क्या करें?


मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के एलजी से आप इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोई भी ताकत अधिक दिनों तक जेल में नहीं रख सकती. वह बहुत जल्द जेल से बाहर आने वाले हैं. उनके चेहरे पर ही दिल्ली का चुनाव लड़ा जाएगा.


Delhi में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहरा सकेंगी आतिशी, सीएम अरविंद केजरीवाल की मांग खारिज