Manish Sisodia News: दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने और वहां से सीबीआई (CBI) दफ्तर के लिए रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पार्टी (AAP) के नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप सभी से जो इतना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए सभी को धन्यवाद. आगे उन्होंने कहा कि थोड़ा सा मुश्किल भरा समय है. इस बात को करेक्ट करते हुए, उन्होंने कहा कि यह समय मुश्किल भरा नहीं, चुनौती भरा है. सीबीआई वालों ने बुलाया है. हम उनके बुलावे पर वहां जा रहे हैं. 


मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि, मैं जेल जाने से नहीं डरता. झूठे आरोपों में वो लोग आज मुझे सीबीआई वाले जेल में डालेंगे. हम शहीद भगत सिंह के अनुयायी हैं. इन सब साजिशों से नहीं डरते. ये लोग एक भगत सिंह के अनुयायी को दबाएंगे, लाखों भगत सिंह सामने आएंगे.  


मेरी वाइफ बहुत...


इतना बोलते बोलते मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) का पता नहीं क्यों गला भर आया. दम साधते हुए उन्होंने सभी के साथ अपनी पत्नी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, 'आज मेरे जेल जाने की स्थिति में मेरी वाइफ घर पर अकेली रहेगी. घर पर और कोई नहीं है. मेरा एक बेटा है. वो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. मेरी वाइफ आजकल बहुत बीमार रहती है. जेल जाने की स्थिति में आप सभी लोग मेरी वाइफ का ध्यान रखना'.



पढ़ाई में लापरवाही की तो जेल में खाना छोड़ दूंगा


इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से अपील करते हुए कहा कि, मैं बच्चों से कहता हूं कि ये मत समझना मैं जेल चला गया तो आपको पढ़ाई से छुट्टी मिल गई. हमारे बच्चे आगे भी उतनी ही मेहनत करते रहें, जितना मैं मेहनत करता हूं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लाखों बच्चे आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करना. इससे जी मत चुराना. एग्जाम में अच्छे नंबर लाना. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर मुझे जेल में रहते हुए पता चला कि हमारे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही शुरू कर दी है, वो हमारी बात नहीं मान रहे तो मेरा जेल में मन नहीं लगेगा. ऐसे में मैं जेल में ही खाना छोड़ दूंगा. 


सीएम केजरीवाल को माना 'गुरु'


इसके बाद ​डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा कि वो मेरे मित्र हैं, बड़े भाई और गुरु भी हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. आठ से 10 महीने जेल में रहना पड़ा तो भी आप पहले की तरह लोगों की सेवा में लगे रहना. मेरे जेल जाने से घबराना नहीं. ये लोग मुझे झूठे आरोपों में जेल क्यों भेज हरे हैं? सीबीआई की जांच क्यों हो रही है? यह एक साजिश है. ये सारी सीबीआई और ईडी की साजिश है. इनको अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. केवल और केवल केजरीवाल से डर लगता है. जैसे-जैसे, आपकी पार्टी आगे बढ़ेगी, उसी अनुपात में हमारे  ऊपर और आपके  ऊपर मुकदम बढ़ेंगे. आपको इसके लिए तैयार रहना होगा. आने वाले दिनों में बहुत मुकदमें होंगे. 


जेल चला जाऊं तो अफसोस मत करना


जैसे-जैसे आप की गाड़ी आगे बढ़ेगी, बीजेपी हमसे डरेगी. बीजेपी (BJP) डर डरकर मुकदमे करवाती रहेगी. इन सबके बीच एक चीज है कि हम उनसे नहीं डरते. वो हमसे डरते हैं. जेल चला जाऊं तो अफसोस मत करना. इसके बद आप मुझ पर गर्व करना. अगर उन्होंने जेल भेजा तो लाखों सिसोदिया पैदा होंगे. अंत में उनहोंने कहा कि भारत माता की जय. इंकलाब जिंदाबाद. 


यह भी पढ़ें:  Delhi News Live: मनीष सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, समन दिखा एंट्री रजिस्टर में किया हस्ताक्षर