जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले किससे मिलेंगे मनीष सिसोदिया? सामने आई ये जानकारी
Manish Sisodia Bail: आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है और वह 17 महीने के बाद जेल से रिहा होने वाले हैं.
![जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले किससे मिलेंगे मनीष सिसोदिया? सामने आई ये जानकारी manish sisodia to meet sunita kejriwal after releasing from jail today जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले किससे मिलेंगे मनीष सिसोदिया? सामने आई ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/516437df8e2b607443d5fdf81d02d6c31723198464508490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. वह आज ही जेल से रिहा होंगे. जेल से निकलने के बाद वह आज ही सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात करेंगे.
उधर, मनीष सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी हो गया है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है. मनीष सिसोदिया की लीगल टीम की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सिसोदिया का रिलीज ऑर्डर जारी हुआ है. अब ये रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल जाएगा, तिहाड़ जेल को जब यह रिलीज़ आर्डर मिलेगा उसके बाद मनीष सिसोदिया को आज ही रिहा किया जाएगा.
पिछले साल फरवरी में किया गया था गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले के क्रियान्वयन में अनियमितता के आरोप में फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था. उनकी रिहाई 17 महीने के बाद होने वाली है जिससे आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. आप ने न्यायपालिका का आभार जताते हुए इसे सत्य की जीत करार दिया है. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर कहा, ''भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.''
दिल्ली सरकार में वापसी करेंगे मनीष सिसोदिया?
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है जिन शर्तों के मुताबिक उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. सप्ताह में दो दिन जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा. वहीं, सिसोदिया की रिहाई से पहले यह चर्चा शुरू हो गई है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में वापसी करेंगे. खुद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी पुष्टि कर दी है. भारद्वाज ने कहा कि उनका खड़ाऊं रखकर काम किया जा रहा था और वह अब कैबिनेट में शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं- Delhi: करीब एक साल बाद फिर साफ हवा में सांस ले रहे हैं दिल्ली वाले, बारिश ने सुधारी वायु गुणवत्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)