Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि क्या वह सीएम केजरीवाल की कैबिनेट में वापसी करेंगे. अब इस पर आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि उनकी जगह खड़ाऊं रखकर काम करेंगे और जब वो लौटेंगे तो अपना काम संभालेंगे. ये ऐसा ही है कि कोई अगर नौकरी कर रहा है और किसी मामले में जेल चला गया और फिर ज़मानत पर बाहर आए तो अपनी नौकरी वापस शुरू करता है. वही होगा.
बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल ने मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर ट्वीट किया और कहा कि ''मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है. उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे.'' बता दें कि स्वाति का यह बयान तब आया है जब सीएम अरविंद केजरीवाल भी आबकारी नीति मामले में फिलहाल जेल में हैं. स्वाति के इस बयान पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''स्वाति मालवीय ने जो भी कहा वह उनकी व्यक्तिगत राय है.''
सिसोदिया की जमानत पर यह बोली बीजेपी
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने का आप ने स्वागत किया है और इसे सत्य जीत और राहत देने वाला करार दिया है. वहीं, विरोधी बीजेपी का कहना है कि जमानत मिलने का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति दोषी नहीं है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''जमानत मिलने का यह मतलब नहीं है कि कोई दोषी नहीं है. मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है लेकिन मामले में जांच जारी है और बीजेपी ने हमेशा कोर्ट के आदेश का सम्मान किया है. शराब नीति घोटाले की जांच जारी है. चाहे अरविंद केजरीवाल हों या कोई और हर कोई दोषी साबित होगा. क्योंकि दिल्ली की जनता के साथ बड़ा घोटाला किया गया है.''
ये भी पढे़ं - Video: मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आतिशी की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर बोलीं- 'आज का दिन...'