Manish Sisodia Attack on Modi Government: केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दिल्ली आबकारी मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर रविवार सुबह से ही दिल्ली राजनीति चरम पर है. इस बीच सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को आगाह किया है. उन्होंने केंद्र से साफ कर दिया है कि आम आदमी के पार्टी और कार्य ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों नहीं डरते. केंद्र सरकार भुलावे में न रहे. 


मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को निशारे पर लेते हुए कहा कि हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं. हम इनके झूठे आरोपों से नहीं ड़रते हैं. हमें अगर जेल में भी रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं. हम इस बात के लिए तैयार हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस बात का ध्यान रखे, वो आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को जितना दबाने का प्रयास करेगी, वो उतने ज्यादा मजबूत होंगे. एक व्यक्ति को दबाने के बदले हजारों लोग भगत सिंह की तरह सामने आकर हमारी आवाज बुलंद करेंगे. 


हमें जेल में रहने की परवाह नहीं 


रविवार की सुबह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने एक ट्विट में लिखा था कि आज एक बार फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं. केंद्रीय जांच ब्यूरो के साथ जांच में पूर्ण सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद मेरे साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो मैं परवाह नहीं करूंगा. देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो साधारण बात है. 


वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटकर कहा था कि जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है. इस बात को आसानी से समझा जा सकता है कि केंद्र के इशारे पर क्या हो रहा है. बता दें कि रविवार को सीबीआई दफ्तर पहुंचने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से अधिकारियों की आबकारी नीति मामले को लेकर पूछताछ जारी है. 


यह भी पढ़ें: Delhi: राष्ट्रपिता को नमन करने के बाद मनीष सिसोदिया का क्यों भर आया गला, उन्होंने क्यों कहा- 'जेल चला जाऊं तो मेरी वाइफ का ध्यान रखना, वो...',