CM Kejriwal On Manish Sisodia: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को ईस्ट विनोद नगर (East Vinod Nagar) में राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय (Rajkiya Sarvodaya Kanya Bal Vidyalaya) के नए भवन के शिलान्यास के लिए पहुंचे. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान मनीष सिसोदिया की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं. आज मैं और अतिशी (Atishi) इस स्कूल का शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन इसका उद्घाटन मैं और मनीष सिसोदिया साथ में करेंगे.


वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा, "राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में फ्रेंच-जर्मन-स्पेनिश-जापानी पढ़ाई जाती है. मैं चैलेंज करता हूं, किसी प्राइवेट स्कूल में इतनी विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हों तो मेरा नाम बदल देना. ये स्कूल कोलंबिया विश्वविद्यालय की तरह दिखाई देगा. ऐसा लगेगा बच्चा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़कर आया है."


'दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे मनीष सिसोदिया'


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूल में पढ़कर ही आईएएस-आईपीएस, वैज्ञानिक, डॉक्टर बनते थे. 1990 के बाद सरकारी स्कूल को षड्यंत्र के तहत बर्बाद किया और प्राइवेट स्कूल तेजी से बढ़े, लेकिन 8 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए. दिल्ली की शिक्षा क्रांति के पीछे एक शख्स है मनीष सिसोदिया. 75 साल में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया गया. देश की किस्मत थी जो मनीष सिसोदिया मिले, जिन्होंने सरकारी स्कूल शानदार बनाए. इन्होंने उनको जेल में डाल दिया, श्री राम को भी वनवास हुआ था. जब कोई अच्छा काम करता है तो सारी असुरी शक्तियां इकट्ठी हो जाती हैं.


हम नहीं चाहते कोई अनपढ़ देश का पीएम बने- सीएम केजरीवाल


इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बच्चों की शिक्षा पर चाहे जीतने पैसे खर्चने पड़ें, हम खर्चेंगें. हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगें. कल को इन्ही बच्चों में से कोई देश का प्रधानमंत्री बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई अनपढ़ व्यक्ति देश का पीएम बने.


ये भी पढ़ें- Delhi School: दिल्ली के स्कूलों का ये ‘नियम’ पैरेंट्स के लिए बना ‘सिरदर्द’! बेबस होकर बोले- ‘अब रहम करो, बच्चों को पढ़ने दो’