Omicron Corona Variant: कोरोना के नए वेरिएंट के मिलने से दुनिया भर में फिर से चिंता बढ़ गई है. भारत में भी इस नए वेरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली विकास प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की केंद्र के साथ मीटिंग हुई. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि डीडीएमए की बैठक में आज नए वेरिएंट को लेकर चर्चा हुई है. इसका इम्पैक्ट क्या है, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं नया वेरिएंट कैसे रिएक्ट कर रहा है इसे लेकर भी दुनिया भर में चिता बनी हुई है.
मामले बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार है तैयार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “डीडीएमए के साथ बैठक में नए वेरिएंट (ओमीक्रोन) को लेकर चर्चा हुई है. भारत सरकार के विशेषज्ञों ने अभी तक इससे संबंधित जो भी जानकारी मिली है, उससे डीडीएमए को अवगत कराया. अगर किसी कारण से मामलों में बढ़ोतरी होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं. कोई कमी नहीं होगी.
सब जगह एक्स्ट्रा बेड्स फैसिलिटी अलर्ट पर है
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वेरिएंट चाहे कितना भी घातक हो या ना हो, वैक्सीन पर इसका कितना असर पड़ रहा है या नहीं पड़ रहा यह सब बातें आने वाले कुछ समय में साफ होंगी . उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी यह है कि अगर किसी भी कारण से मामले बढ़ते हैं तो उस वक्त कितने बेड्स की जरूरत पड़ेगी, कैसे पड़ेगी? सिसोदिया ने आगे कहा कि अप्रैल मई और जून के अनुभव को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से तैयारी कर रही थी. इसी के तहत हमने रामलीला मैदान और दिलशाद गार्डन में एक्स्ट्रा फैसिलिटी बनाई थी. बाकी सब जगह भी हमारी एक्स्ट्रा बेड्स फैसिलिटी अलर्ट पर हैं. डेंगू के चलते बेड कुछ काम हुए थे लेकिन डेंगू कम होने के बाद वापस बेड्स शिफ्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें