Manish Sisodia: अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में क्या मनीष सिसोदिया होंगे CM फेस? खुद दिया ये जवाब
Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह खुद को आप के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में देखते हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी उठाने को कहेगी वह करेंगे.
Manish Sisodia Latest News: अऱविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस वक्त जेल में हैं तो क्या ऐसी स्थिति में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली में सीएम का चेहरा होंगे? मनीष सिसोदिया ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल नहीं. मैं अपने आप को पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में देखता हूं. अगर मुझे पार्टी पदयात्रा करने कहेगा मैं करूंगा. अगर पार्टी कल मुझसे पूछती है कि बूथ स्तर पर काम करो मैं करूंगा.
बेल पर बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी क्रम में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिसोदिया ने कहा, ''मुझे पता है कि मुझे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभानी है जो पार्टी मुझे देती हू. जहां तक सीएम पद का स्वाल है इसके साथ कोई दिक्कत नहीं है. दिल्ली की जनता काम चाहती है. हम केंद्र सरकार से लड़कर उनका काम करवा रहे हैं. आप अपने केस के साथ-साथ जनता के लिए भी लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल सीएम रहेंगे. अगले चुनाव में वह ही पार्टी का चेहरा होंगे.''
संकट का समय गुजर रहा- मनीष सिसोदिया
सिसोदिया के जेल से बाहर आने से आप कार्यकर्ताओं को जोश बढ़ा हुआ है. खुद सिसोदिया अपनी मौजूदगी को पार्टी और सरकार के लिए किस रूप में देखते हैं? इस सवाल पर उन्होंने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा, ''पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता था कि मैं जल्द से जल्द वापस आउं. संकट का समय गुजर रहा है. ऐसे संकट में या तो आप टूट जाते हैं या मजबूत बनकर निकलते हैं. हमारी एकजुटता को कोई डिगा नहीं पाया है.''
'जल्द मिल जाएगी सीएम केजरीवाल को जमानत'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में पहले ही जमानत दे दी है. उन्हें निचली अदालत से भी जमानत मिल चुकी है. जल्द ही उन्हें सीबीआई के मामले में भी जमानत मिल जाएगी. सरकार में अपनी भूमिका पर सिसोदिया ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि जो काम आम आदमी पार्टी की सरकार में पहले से चल रहे हैं उसे अच्छे से क्रियान्वित किया जाए. सीएम केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद रुके हुए काम वह तेजी से पूरा करेंगे.
ये भी पढे़ं- Delhi में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नहीं फहरा सकेंगी आतिशी, सीएम अरविंद केजरीवाल की मांग खारिज