Delhi News: कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को उन्होंने जांच कराने को भी कहा है. मनीष तिवारी ने बताया कि, मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी जो मेरे संपर्क में थे, कृपया अपने स्वास्थ्य की निगरानी करें.


इससे पहले कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं. हालांकि दोनों का स्वास्थ्य बेहतर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सोनिया गांधी की उम्र 75 साल है. पिछले करीब 10 साल से वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं. सोनिया गांधी को बीते बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं.






दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,10,613 जबकि मृतकों की तादाद 26,216 हो गई है. विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 19,619 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.


यह भी पढ़ें- Delhi News: विवादित एड मामले में परफ्यूम ब्रांड के खिलाफ एफआईआर दर्ज, DCW ने की थी शिकायत


यह भी पढ़ें- Delhi News: असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ FIR दर्ज, विरोध में संसद मार्ग पर AIMIM समर्थकों ने किया प्रदर्शन