AAP ने की मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, संजय सिंह बोले- 'सत्ता पक्ष हो या विपक्ष...'
Manmohan Singh Death: संजय सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह वह जब भी सदन में कुछ भी बोलने के लिए खड़े होते थे तो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सब उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे.
Manmohan Singh Died: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.
संजय सिंह ने कहा कि मुझे राज्यसभा में मनमोहन सिंह के साथ इतने सालों तक रहने का सौभाग्य मिला. मैं एक घटना भूल नहीं पाता हूं, एक बार मैं हस्ताक्षर कर रहा था, वह पीछे खड़े थे. उन्होंने कंधे पर हाथ रखा. मैंने पलट कर देखा तो मनमोहन सिंह जी थे. मैंने उनके पैर छुए और माफी मांगी कि मैं उन्हें देख नहीं पाया.
भारत रत्न के योग्य हैं मनमोहन सिंह- संजय सिंह
आप सांसद ने आगे कहा, "वह जब भी सदन में कुछ भी बोलने के लिए खड़े होते थे तो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सब उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे. आज एक ईमानदार और नेक दिल इंसान हम लोगों के बीच में नहीं हैं. मैं अपनी और अपनी पार्टी की ओर से मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मनमोहन सिंह जी निश्चित रूप से इस योग्य हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए."
संजय सिंह के अलावा अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर कहा, "मैंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस पवित्र क्षण में उनके परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. डॉ. सिंह एक दूरदर्शी नेता थे."
शानदार अर्थशास्त्री थे मनमोहन सिंह- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "वह एक शानदार अर्थशास्त्री थे. उन्होंने 1990 के दशक में भारत के आर्थिक सुधारों को दिशा दी और देश के इतिहास में एक अहम मोड़ पर उसकी दिशा तय की. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नेतृत्व क्षमता शांति, ईमानदारी और देशवासियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से परिपूर्ण थी. डॉ. सिंह के योगदान ने हमारे आर्थिक और राजनीतिक सिस्टम पर गहरी छाप छोड़ी है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 1.5 करोड़ के 'काला सोना' के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, रेव पार्टियों में किया जाना था इस्तेमाल