Manmohan Singh Death: मनोज तिवारी ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख, कहा- 'उन्होंने राजनीति में...'
Manmohan Singh Died: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर आगे कहा कि मुझे संसद में उनसे कई बार मिलने का मौका मिला. उन्होंने राजनीति में शालीनता की मिसाल पेश की.
Manmohan Singh Death News: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन ( Manmohan Singh Death) पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति इस खबर से बहुत दुखी होगा. डॉ. मनमोहन सिंह शालीनता और विनम्रता की राजनीति में मिसाल पेश की. देश के एक अर्थशास्त्री के रूप में भी उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
मनोज तिवारी ने पूर्व पीएम के निधान पर आगे कहा, "मुझे संसद में उनसे कई बार मिलने का मौका मिला. आज वे हमारे बीच नहीं हैं. भारत सरकार ने सात दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. मैं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और मित्रों को इस कठिन समय से बाहर निकलने की शक्ति प्रदान करेंगें."
VIDEO | Here's what BJP MP Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) said on the demise of former PM Manmohan Singh.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2024
"The news of former PM Manmohan Singh's passing is painful. Every person in the country would be saddened by this news because of Manmohan Singh's humility. I got the… pic.twitter.com/zwgnLLcQxR
'उनकी बुद्धिमत्ता से आने वाली पीढ़ियां लेंगी प्रेरणा'
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री और एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के निधन से दुख जताया. एक्स पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि पूर्व पीएम के नेतृत्व ने सभी राजनीतिक सीमाओं को पार कर लिया, जिससे उन्हें देश के सभी कोनों से प्रशंसा और सम्मान मिला. वह एक ऐसे अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और समर्पण की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति.
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का कब होगा अंतिम संस्कार? संदीप दीक्षित ने दिया अपडेट, बोले- 'उनकी एक बेटी हैं जो...'