Mann ki baat: दिल्ली में इस वार्ड के लोगों ने PM मोदी के 100वें 'मन की बात' को बनाया खास, लिया ये संकल्प
PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज की पार्षद रेनू चौधरी ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिलता है.
![Mann ki baat: दिल्ली में इस वार्ड के लोगों ने PM मोदी के 100वें 'मन की बात' को बनाया खास, लिया ये संकल्प Mann Ki Baat 100th Episode PM Narendra Modi Ward Number 197 Patparganj People made special ANN Mann ki baat: दिल्ली में इस वार्ड के लोगों ने PM मोदी के 100वें 'मन की बात' को बनाया खास, लिया ये संकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/5411296ed58632390a1db5ee9397a0991682857484125367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सहित देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 100वें मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया गया. इस दौरान खास तौर पर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने जनसेवा और जागरूकता अभियान से जुड़े अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए. दिल्ली में भी 6500 से अधिक जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को आयोजित किया गया. इसमें मंत्री, बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ नेता सहित दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान पटपड़गंज (Patparganj) क्षेत्र में भी वॉर्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने और फ्री मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज की पार्षद रेनू चौधरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिलता है. हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले इस मन की बात में समाज को सशक्त करने के साथ-साथ अनेक चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा उनके संबोधन से हमें मिलती है. इसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है.
प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जूट थैलों का हुआ वितरण
रेनू चौधरी ने कहा, " रविवार को बेहद खास 100वें मन की बात कार्यक्रम पर लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित प्रताप नगर (मयूर विहार फेज वन) में फ्री मेडिकल चेकअप और वार्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जूट थैलों का वितरण किया गया है, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहे. हमारा यह उद्देश्य है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी की योजनाओं को हम जन-जन तक पहुंचाएं और मजबूत राष्ट्र बनाने के संकल्पों को साकार करने में अपना योगदान दें."
कब शुरू हुई थी पीएम मोदी के 'मन की बात'?
बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात का पहला एपिसोड आयोजित किया गया था और रविवार (30 अप्रैल) को 100 वें एपिसोड को पीएम मोदी ने भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा और देशवासियों की अच्छाई का अनोखा पर्व बताया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी की तरफ से राजधानी के अलग-अलग जगहों पर समाज सेवा और जन जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली चाईल्ड केयर सेंटरों में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, बच्चों को दी जाएंगी इस बात की शिक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)