(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Namaz: गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया ये बड़ा बयान
Gurugram Namaz Issue: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खुले में नमाज को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Gurugram Namaz Row: गुरुग्राम में आज शुक्रवार को एक बार फिर खुले में नमाज का विरोध किया गया. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का भी पूरे मामले पर बयान आया है. सीएम खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. नमाज पढ़ने की यह प्रथा जो खुले में हुई है, यह बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. बता दें कि आज हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज का विरोध किया. ये विरोध लगातार जारी है.
आज गुरुग्राम में क्या हुआ?
आज गुरुग्राम के सेक्टर-37 में नमाज नहीं पढ़ी गई. वहां पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे थे लेकिन हिंदू संगठन ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा. आस-पास के कई गांव के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए. इतना ही नहीं, हिंदू संगठन ने एलान कर दिया कि अगले शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-37 में नमाज वाली जगह फिर पूजा की जाएगी और भंडारे का आयोजन का आयोजन किया जाएगा.
मुस्लिम समुदाय ने कहा- इसमें हमारा कसूर?
हिंदू संगठन के विरोध पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ बदमाशी कर रहे हैं. इसमें हमारा क्या कसूर है? इंसानियत मर चुकी है. गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने 19 स्थानों पर नमाज पढ़ने की अनुमति दी है. लेकिन खुले में नमाज पढ़ने का विरोध लगातार जारी है.
Delhi Water Bill: दिल्ली सरकार ने पानी के बिलों को लेकर किया बड़ा एलान, आप भी जान लें ये काम की बात
CDS Bipin Rawat: दिल्ली कांग्रेस ने सीडीएस बिपिन रावत को लेकर केंद्र सरकार से की ये बड़ी अपील