Delhi News: बीजेपी सांसद Manoj Tiwari की CM केजरीवाल से अपील, कहा- पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करें
Delhi News: बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने की अपील है.
Delhi News: केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देशवासियों को राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. वहीं, यूपी सरकार ने भी वैट में कटौती की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने की अपील है.
मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, "ये दिवाली एक अद्भुत दिवाली हो गई है जब केंद्र सरकार ने इतना बड़ा फैसला लिया है. हम दिल्ली के सासंद हैं और हमारी दिल्ली सरकार से प्रार्थना है कि आप भी इसमें कदम उठाएं और जैसे हर बीजेपी शासित प्रदेशों ने सात-सात रुपये प्रति लीटर कम किया है, आप भी ये ख़ुशी दिल्ली को देकर उनकी दिवाली अच्छी करें." उन्होंने अपने वीडियो में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया.
Hello CM @ArvindKejriwal Ji कृपया ध्यान दें सभी दिल्ली वासी नोएडा में डीज़ल पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं और आप अभी तक सो रहे हैं.. ये अच्छी बात नही है .. आप जल्दी से VAT घटायो और जनता को राहत दो ताक़ि दिल्ली में भी सस्ता पेट्रोल और डीज़ल मिल सके 🙏 pic.twitter.com/7HhmKBFTu7
— Office Of Manoj Tiwari🇮🇳 (@ManojTiwariOffc) November 4, 2021
बता दें कि सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी देते हुए राज्यों से भी वैट कम कर उपभोक्ताओं को राहत देने की अपील की है. केंद्र की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद कई राज्यों की सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती की है.
ये भी पढ़ें :-
Delhi Winter Update: तस्वीरों में देखे राजधानी दिल्ली का मौसम, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा
Gurugram News: गुरुग्राम में घर-घर टीकाकरण अभियान की रफ्तार धीमी, दो दिनों में इतने लोगों को लगे डोज