Delhi Elections 2024: मनोज तिवारी ने मतदान के बाद कन्हैया कुमार पर बोला हमला, 'जो महिलाओं...'
Delhi Chunav 2024: मनोज तिवारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लड़ाई के दौरान अर्ध सैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर कन्हैया कुमार जैसे जश्न मनाने वाले लोग क्या चुनौती दे सकते हैं?
Manoj Tiwari Reaction On Kanhaiya Kumar: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच बीजेपी सांसद और उत्तर-पूर्व दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भी शनिवार को मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,''यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है.''
मनोज तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''देखिए, बिहार को बदनाम मत कीजिए. बिहार भारत माता की जय कहने वाला प्रांत है. बिहार टुकड़े टुकड़े गैंग वाला नहीं है. आप सोचिए, भारतीय सेना को गाली देने वाले, घर-घर से अफजल जैसे आतंकवादी निकालने की बात करने वाले और छत्तीसगढ़ या और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में लड़ाई के दौरान अर्ध सैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर कन्हैया कुमार जैसे जश्न मनाने वाले लोग क्या चुनौती दे सकते हैं?''
#WATCH | Delhi | After casting his vote, MP & BJP candidate from North-East Delhi, Manoj Tiwari says, " This vote is in the interest of the nation and every person is standing with Modi ji. The people of Opposition have given their introduction...People like Kanhaiya Kumar… pic.twitter.com/otQJN5YXSz
— ANI (@ANI) May 25, 2024
'रेस में सिर्फ पीएम मोदी हैं'
उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दौड़ में आगे हैं. लोगों के दिल में मोदी जी हैं. लोग किसी और को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे. वोट देश को और वोट नरेंद्र मोदी जी को ही देंगे.''
'अहंकारियों को वोट से पीटेंगी महिलाएं'
इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अपने अहंकार में भ्रष्टाचार करते हैं या भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देते हैं या बचाते हैं, या अपने घर में महिलाआं को पीटते हैं, उन्हें आज दिल्ली की महिलाएं वोट से पीटेंगी.
दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली पर बीजेपी सांसद मनोज तिवरी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार चुनावी दंगल में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला है. चुनाव के प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. वोटिंग के दिन दोनों ने जीत का दावा किया है.
Delhi Elections 2024: अरविंद केजरीवाल ने बीवी बच्चों संग डाला वोट, देखें तस्वीरें