Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्वांचली मतदाताओं को सबसे बड़ा हितैषी कौन, का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस मसले पर आम आमदी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू न करना गरीबों का अपमान है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मसले पर कहा, "दिल्ली में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन को रोकना सीधे तौर पर गरीबों का अपमान है, जो ज्यादातर पूर्वांचल, उत्तरांचल और प्रवासी समुदायों से हैं. आप ने कभी भी पूर्वांचली मतदाताओं का सम्मान नहीं किया."
AAP प्रमुख ने जेपी नड्डा पर लगाए थे ये आरोप
हाल ही में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरिवंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मसला हाल ही में उठाया था. उन्होंने इस मसले को उठाते हुए कहा था कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है. इनकी आड़ में बीजेपी पूर्वांचल के मतदाताओं को वोट भी कटवा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पूर्वांचली लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया था. उसके बाद से पूर्वांचली मदताताओं को लेकर बहस और तेज हो गई है. मनोज तिवारी ने इसको लेकर आप प्रमुख से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के वोट कटने के विषय पर पूछा और अपील की कि वो इस पर 24 घंटे के अंदर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करें.
25 सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं का मत निर्णायक
दरअसल, दिल्ली में करीब 30 फीसदी से ज्यादा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 में से लगभग 25 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला करते हैं. इनमें से कुछ सीटें ऐसी भी है जहां इनकी संख्या 40 फीसदी से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Delhi: एक्शन में दिल्ली पुलिस, हिरासत में 175 बांग्लादेशी, अब वापस भेजने की तैयारी