Manoj Tiwari का दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान, 'पहली बार है जब...'
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. ईमानदार हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं हैे.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) को लेकर जारी गहमागहमी के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जांच होनी चाहिए. ये पहली बार है, जब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बिना जवाब दिए भाग रहे हैं. ईडी (ED) ने उन्हें 5 बार तलब किया गया, तो वो लोगों को क्या पढ़ा रहे हैं?'
सीएम अरविंद केजरीवाल क्या यह संदेश देना वाहते हैं कि दिल्ली के लोग कानून का पालन नहीं करते. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को भागकर ईडी के सवालों का जवाब नहीं देना चाहिए. अगर वह ईमानदार हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP MP Manoj Tiwari says, " Probe should be conducted against those who indulge in corruption. This is the first time...Kejriwal is running away without answering, he was summoned 5 times, so what is he teaching the people of Delhi? Don't… pic.twitter.com/MfDz5UPdl2
— ANI (@ANI) February 4, 2024
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
बीजेपी एमपी मनोज तिवारी का कहना है कि जो भष्टचार करेगा, उसकी जांच होनी चाहिए. पहली बार ऐसा हो रहा कि अरविंद केजरीवाल जी भ्रष्टाचार के उस आरोप से परेशान हैं, जिसमें उनके दो मंत्री पहले से जेल में हैं. वह सवालों का जवाब देने से भाग रहे हैं. पांच-पांच समन का अनादर कर चुके हैं. वह दिल्ली की जनता को क्या सिखा रहे हैं कि लोग कानून का पालन मत करा. अगर समाज में लोग कानून का पालन करना छोड़ दें तो सोचिए कितनी बड़ी अराजकता आ जाएगी. उन्हें भागने की जरूरत नहीं है.
आज कल उनकी एक प्रवृति देख रहा हूं जो पुरानी है. वो भ्रम फैलान और साहनुभूति केे लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं. आजकल तरह--तरह की बातें कर हरे हैं. उनके प्रति दिल्ली की जनता का भरोसा समाप्त हो गया है.