(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'हम आपका पूरा सपोर्ट करेंगे', आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर बोले BJP सांसद मनोज तिवारी
BJP On Delhi CM Atishi: उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने सीएम पद की शपथ लेने पर आतिशी को बधाई दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी कुछ चिंताएं हैं जो चिट्ठी लिखकर उनसे शेयर करेंगे.
Manoj Tiwari BJP On Delhi CM Atishi: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी. वह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजनिवास में भी मौजूद थे. मनोज तिवारी ने कहा, ''दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनने पर आतिशी को बधाई देता हूं. मेरी दिल्ली को लेकर कुछ चिंताएं हैं जो उन्हें बताउंगा. उन्हें पत्र भी लिख रहा हूं.''
मनोज तिवारी ने कहा, '' साढ़े नौ साल अरविंद केजीरवाल जी सीएम रहे हैं. दिल्ली की स्थिति लोग देख ही रहे हैं सड़कों में गड्ढे हैं. नदी गंदी और हवा गंदी है. हम उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि आप इस दबाव में मत आइएगा कि आपका काम कर देंगी तो अरविंद केजरीवाल का नाम खराब होगा. तीन चार महीने ही चुनाव में बचे हैं. इस दौरान हम आपको काम में पूरा सपोर्ट देंगे.''
#WATCH | On AAP leader Atishi sworn in as Delhi CM, BJP MP Manoj Tiwari says, "I extend good wishes to Atishi for becoming the third woman CM of Delhi...I have written to her over concerns regarding Delhi. We will extend full support to her in the coming 3-4 months." pic.twitter.com/NdjF2jBXKy
— ANI (@ANI) September 21, 2024
आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की महिला सीएम रही हैं. आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की भी सीएम हैं. आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. सभी को राजनिवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शपथ दिलाई है.
मंत्रियों ने शपथ के बाद कही यह बात
सीएम पद की शपथ लेने के बाद आतिशी आज (21 सितंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. वहीं, उनके कैबिनेट सहयोगियों की भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारा संकल्प एक ही है, अरविंद केजरीवाल जी को वापस से लेकर आना है. जितने भी ज़रूरी काम हैं हम उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे.'' वहीं, गोपाल राय ने कहा, "यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है. अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है."
ये भी पढे़ं- Delhi News: दिल्ली के संगम विहार में चाकू से गोदकर किशोर की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल