CAA Issues: नागरिग संशोधन कानून के मसले पर एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. इसकी शुरुआत सीएए लागू होने होने के दो दिन बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को की थी. इस विवाद में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कूद पड़े. शाह की प्रतिक्रिया आने के बाद आप में राष्ट्रीय संयोजक ने उसका प्रतिवाद किया. अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएए पर बयान को लेकर हमला बोल दिया है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सीएए को लेकर जारी बयान पर सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा, "सीएए का विरोध कर सीएम ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं.
शरणार्थियों को पीएम आवास पाने का होगा हम
सीएए कानून का मतलब है नागरिकता दीजिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ और नफरत फैला रहे हैं. शरणार्थियों को आपकी केजरीवाल की तरह विवादित आवास नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें पीएम आवास योजना के तहत आवास मिलेगा, क्योंकि यह उनका भी अधिकार है.
केजरीवाल ने क्या कह दिया की तिवारी हो गए नाराज
सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन कानून को खतरनाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे देश में बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी. भारी संख्या में शरणार्थी पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में आएंगे. इतने लोगों के लिए आवास कहां से आएगा? केंद्र सरकार भारतीयों को तो आवास दे नहीं पा रहे, जब वो भी आ जाएंगे तो सभी रोजगार कौन देगा?
CAA को लेकर अमित शाह को CM केजरीवाल का जवाब, 'आपके समय में ही देश में आए रोहिंग्या'