Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण (25 मई) को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इस बार 2014 और 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन मदताताओं में के बीच इस बार उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिला. दिल्ली में इस बार सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर हुआ. इसी सीट पर मुकाबला भी सबसे ज्यादा रोचक है. चुनाव प्रचार के दौरान भी उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित रहा. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी तिवारी से पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया था. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है. कन्हैया कुमार पांच साल पहले लोकसभा चुनाव बेगूसराय सीट से लड़ा था.


3.64 लाख वोटों से चुनाव हार गई थीं शीला दीक्षित


बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित को 3 लाख 64 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. मनोज तिवारी को शीला दीक्षित से 25.05 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस की शीला दीक्षित को हराया था. मनोज तिवारी को 7,85,262 वोट मिले थे, जबकि शीला दीक्षित के खाते में 4,21,293 वोट आए थे. तीसरे नंबर पर आप के दिलीप पांडे थे. उनको 1,90,586 वोट मिले थे. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा मतदान


दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में इस बार 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर हुआ. इस सीट पर 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद, रोहतास नगर और घोंडा विधानसभा में 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। वहीं, अन्य पांच विधानसभा में करावल नगर, सीलमपुर, सीमापुरी, तिमारपुर और बुराड़ी में 50 से 59 फीसदी मतदान हुआ है.


उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या


साल 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में करीब 23 लाख लोग रहते हैं. यहां पर 17 लाख वोटर्स हैं. इसमें से 9 लाख पुरुष मतदाता और करीब 8 लाख महिला मतदाता हैं.


मनोज तिवारी को लेकर वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग की सफाई, बोगस वोटिंग के आरोपों पर क्या कहा?