BJP के CM चेहरे पर खुलकर बोले मनोज तिवारी, बताया पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. सीएम फेस नहीं घोषित करने पर आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेर रही है. इसको लेकर सांसद मनोज तिवारी ने जवाब दिया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आमदी पार्टी के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोला है. आप के नेता भी बीजेपी पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर आप विधानसभा का चुनाव लड़ रही रही है. वहीं, सियासी घमासान के बीच आप बीजेपी को सीएम फेस पर घेर रही है. सत्ताधारी दल का कहना है कि बीजेपी के पास न मुख्यमंत्री पद का चेहरा है और न ही कोई एजेंडा.
चुनाव बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री के सवाल पर सांसद मनोज तिवारी ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीयत, नीति और संकल्प के आधार पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बताए जाने पर सवाल उठाए. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि कथित शराब घोटाले का मुकदमा खत्म होने तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. उन्होंने आप के पोस्टर को झूठा बताया.
क्या बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे? चुनाव बाद मनोज तिवारी को बीजेपी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएगी?
इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने तीसरी बार सांसद बनने का मौका दिया. मनोज तिवारी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. उन्होंने माना कि बिना सीएम फेस घोषित किए बीजेपी नीयत, नीति और संकल्प के आधार पर चुनावी रण में उतरी है. बीजेपी सांसद ने दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने का संकल्प लिया. बीजेपी को चुनाव में सीट मिलने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. मनोज तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी को 50 के आसपास सीट मिलेगी. उन्होंने बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने का कारण बताते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Elections 2025: प्रचार के बीच AAP विधायक को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, क्या बोले MLA महेंद्र गोयल?