Manoj Tiwari on Kanhaiya Kumar Attacked News: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर शुक्रवार (17 मई) को हमला हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आए कुछ लोगों ने हमला किया. उन्होंने कन्हैया कुमार के पास जाकर उनको थप्पड़ मारा. इस हमले के बाद से तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच कन्हैया कुमार के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का बयान भी सामने आया है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 'जी मीडिया' से बात करते हुए कहा, "ऐसा होना नहीं चाहिए. लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि खुद ही खुद पर हमला करवा सकते हैं, क्योंकि अब कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वह जिसके भी घर पर चले जाते हैं या किसी के साथ घूम लेते हैं तो उनके रिश्तेदारों के फोन आने लगते हैं कि देशद्रोही के साथ क्यों घूम रहे हो? मैं एक प्रत्याशी हूं और मेरा ये मानना है कि भले ही लोगों को कन्हैया कुमार को प्रत्याशी के तौर पर देख कर गुस्सा आता हो, उसी गुस्से में कांग्रेस टूट भी गई है, फिर भी ऐसे गुस्से से बचना चाहिए."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कन्हैया कुमार पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं, वो लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है. इस दौरान युवक उन्हें जमीन पर भी गिरा देता है. हालांकि, भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया.
एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
बता दें दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं, जिसमें 25 मई को मतदान होने वाला है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस सीट पर कड़ा मुकबला है. कन्हैया ने जेएनयू से अपनी राजनीति शुरू की थी. वहीं मनोज तिवारी मशहूर अभिनेता और गायक थे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली.