Delhi Govt Confidence Motion News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विधानसभा में विश्वास मत पेश किए जाने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि ये जनता का पैसा और समय ख़राब कर रहे हैं.


बीजेपी नेता ने कहा कि 70 में 62 विधायक वाली पार्टी अपने खिलाफ ही विश्वास प्रस्ताव लाएगी फिर पास करवाएगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा- AAP ने दिल्ली की जनता को क्या समझ रखा है? मनोज तिवारी ने कहा "करना ही है तो CAG रिपोर्ट पर चर्चा करो और शराब और स्कूल कमरों में लूट का हिसाब दें."


इसके अलावा तिवारी ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर कोई ट्वीट ना करने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा- "दिल्ली के CM जो बात बेबात ट्वीट करते रहते हैं , कल से भारत की #AsiaCup2022 में जीत पर एक बधाई तक ना दे पाए हैं .. क्यों नहीं किया? दिल ख़ुश तो है ना भारत के जीतेने और पाकिस्तान के हारने पर सीएम साहब?"


विजेंद्र गुप्ता ने कहा- अभी खुद भ्रष्टाचार कर रहे आप नेता
इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने भी सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- जिसके पास 70 में से 62 विधायक हैं वह किस बात का विश्वास मत. बड़ा विषय जरूर हो सकता है कि जब इन्होंने पार्टी बनाए तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए बनाई थी. अभी खुद भ्रष्टाचार कर रहे हैं. तो इनके विधायकों को यह हैरानी हो सकती है कि हम तो भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आए थे और यह भ्रष्टाचार कर रहे हैं.


बीजेपी विधायक ने कहा- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था शिक्षा में कमरे बनाने के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया है और शराब नीति वापस क्यों ली? इस पर हम चर्चा चाहते थे. दोनों मुद्दों पर सरकार भाग रही है क्योंकि दोनों भ्रष्टाचार के बड़े मामले हैं. इसलिए भ्रष्टाचार के इन दोनों मामलों पर सरकार को जवाब न देना पड़े इसलिए हमें सदन से बाहर किया गया. हमारा कहना है कि CVC रिपोर्ट का नाम तक नहीं लेना चाहते पहले उसे दबाए रखा और अब उसके बाद जब वह प्रकाश में आ गए तो उसे तब आ रहे हैं. और विपक्ष को सदन से बाहर निकाल रहे हैं.


स्कूल से भागीं चार लड़कियां ने अमृतसर से पकड़ी गयीं, वजह जानकर उड़े दिल्ली पुलिस के होश


AAP विधायक का आरोप- नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल ने किया 1400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार