Delhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. उनकी इस मांग पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने पूछा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार की थी और राहुल गांधी का कद बहुत बड़ा था तब उन्होंने यह काम क्यों नहीं किया.
मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''राहुल गांधी जी वहीं हैं ना जो प्रधानमंत्री का पन्ना फाड़ दिया करते थे. और मनमोहन सिंह जी को माफी मांगनी पड़ती थी. मनमोहन सिंह जी की सरकार में राहुल गांधी का बहुत बड़ा कद था. तब आपने ये काम क्यों नहीं किया?''
जाति-पाति से ऊपर उठकर देश का विकास होगा- मनोज तिवारी
पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''सबसे बड़ी बात ये है कि आप देश को जातियों में क्यों बांटना चाहते हैं. जाति-पाति से ऊपर उठकर देश चलेगा तब विकास होगा. जिसकी जो जाति है वो है और वह किसी से छुपी हुई नहीं है. लोग आधार कार्ड रखते हैं तो पता चलता है किसकी क्या जाति है. जो एससी-एसटी हैं और ओबीसी हैं, उनको आरक्षण मिल रहा है. भूमिहार, ब्राह्मण, ठाकुर और मुसलमान जो गरीब हैं उसको भी आरक्षण मिल रहा है.''
जाति पूछना गाली है तो राहुल गांधी क्यों पूछ रहे- मनोज तिवारी
बीजेपी नेता ने आगे राहुल गांधी से उनकी जाति पूछते हुए कहा, ''अगर आप जाति-जाति करते हैं तो राहुल गांधी आप बता दो कि आप किस जाति के हो. ये बता दो क्योंकि आपसे जब जाति पूछी गई तो आपने कहा कि अनुराग ठाकुर ने गाली दी. अगर जाति पूछना गाली है तो आप पूरे देश को क्यों गाली दे रहे हो.''
ये भी पढ़ें- आतिशी ने दिल्ली के CS को लिखी चिट्ठी, कहा- 'DJB की राह में रोड़ा बने अफसरों के खिलाफ करें कार्रवाई'