'दिल्ली बहुत रो रही है, यह चुनाव...', BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी का AAP पर निशाना
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: मनोज तिवारी का आरोप है कि आप (AAP) सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली का बुरा हाल है. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए वादे भूल गए हैं.
Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव का लेकर प्रचार के लिए अब सिर्फ 30 घंटे शेष हैं. गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव आचार संहिता के अनुसार प्रचार पूरी तरह से रुक जाएगा. इस बीच उतर-पूर्व दिल्ली से सीटिंग एमपी और तीसरी बार प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "यह चुनाव प्रधानमंत्री का फैसला करने के लिए है. लोगों के मन में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है."
मनोज तिवारी ने बतौर उत्तर पूर्व दिल्ली सांसद कहा कि क्षेत्र में मैंने जो काम किया, उसकी जानकारी लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान याद दिला रहा हूं. क्षेत्र के लोग यह जानकर खुश हैं कि उनके इलाके में कई काम हुए.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "This election is to decide the Prime Minister and people don't have anyone in their minds except for PM Modi. We are reminding people of the work I have done as MP," says BJP candidate from North East Delhi Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP).… pic.twitter.com/5OXnTwkrvj
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
'AAP की नाकामियों से दुखी हैं दिल्लीवाले'
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आप सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. उत्तर पूर्व दिल्ली के लोग साफ पानी की समस्या, नाले व नालियों से सिल्ट न हटने की समस्या, बारिश होने पर जलभराव, साफ सफाई की समस्या और बुजुर्गों को पेंशन न मिलने की समस्या से त्रस्त हैं. दिल्ली सरकार को इसकी कोर्ठ चिंता नहीं है.
सीएम ने दिया जनता को धोखा - मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के मुताबिक आप सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली बहुत रो रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए वादे भूल गए हैं. उन्होंने वोट लेने के बाद लोगों को धोखा देकर उन्हें भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं.
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है लि आगामी 25 मई को दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी और राष्ट्रविरोधी ताकतों को एक बार फिर हराने का मन बना लिया है. इससे पहले 20 मई को बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा था कि उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सियासी लड़ाई टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देने वालों और भारत माता की जय बोलने वालों के बीच है.'
कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से इस बार कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने सीटिंग एमपी मनोज तिवारी को हराने की चुनौती है.