Delhi News: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को राजधानी के रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की महारैली से पूर्व एक ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि रविवार को आप की महारैली इस बात की जानकारी हमें भी मिली है. इसके अलावा उन्होंने सबसे पहले यह जिक्र किया कि अब आप आम आदमी पार्टी नहीं रही. ये खास आमदी पार्टी हो गई है. कल जब अरविंद केजरीवाल जो खास आदमी पार्टी के लीडर हैं, वो जिस घर से रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे, वो घर 174 करोड रुपये का है. दुनिया में किसी भी सीएम का घर इतने रुपये का का नहीं है. 


रविवार को उसी राजमहल से आम आदमी नहीं निकलेंगे, राजमहल से राजा साहेब निकलेंगे. वह जिन गाड़ियों के काफिले से आएंगे उन गाड़ियों के काफिलों की कीमत आठ से दस करोड रुपए है. ऐसे खास आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी जब रामलीला मैदान में आएंगे तो उन्हें देखना बड़ा इंटरेस्टिंग होगा. अब ये खास आदमीपार्टी है.. सुबह राजमहल से निकलेगी खास आदमी पार्टी की गाडियों का काफिला, लोगों को कुछ नये झूठ परोसने के लिए. मनोज तिवारी आगे कहते हैं, वो क्या कहेंगे  एक शराब की बोतल पर, एक और शराब की बोतल फ्री कर जो दिल्ली के बच्चों को शराब पिलाने का जो उपक्रम चलाए, उस पर वो क्या बोलेंगे, खास आदमी पाटी के अध्यक्ष क्या कहेंगे?



3025 परिवारों को पानी के कनेक्शन तक नहीं दिए


मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी शहर में 3025 आम लोगों को घर दिए, उसी शहर में सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने लोगों को पानी का कनेक्शन तक मुहैया नहीं कराया है. उस पर भी केजरीवाल का बयान क्या होगा, उसका हमें भी रहेगा. दिल्ली की जनता तो यही कह रही है, वो पंजाब से लोगों को लाकर दिल्ली में महारैली करेंगे, लेकिन दिल्ली के लोगों से किए वादों का क्या होगा, जो बड़े-बड़े वादे उन्होंने दिल्ली की जनता से 2013 से अभी तक करते आये हैं. उसको लेकर वो क्या कहंगे? 


अन्ना जी पूछेंगे- कहां है लोकपाल


एक सवाल के जवाब में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब तो अन्ना जी उनके साथ रहे नहीं, शायद उन्होंने उनको इनवाइट किया हो, अगर किया है तो हम भी उनको सुनेंगे. अन्ना साहेब जहां कहीं भी हैं, वो वहां से बोल रहे होंगे, कहां है लोकपाल, कहां स्वाराज वाला भाव, कहा है गरीबों के लिए धड़कने वाला दिल? कल जब वो रामलीला मैदान में आएंगे तो वो यही चिल्लाएंगे का केंद्र भ्रष्टाचार वाली सरकार है. यहीं आरोप लगाएगे बीजेपी वाले हमारे लोगों को रैली में आने नहीं दे रहे हैं. आप के लोगों को रास्ते में रोक दिया है. 


उमर ने जो कहा वही दूसरे पार्टी के लोग भी कहेंगे 


जम्मू-कश्मीर में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा है कि लगभग यही जवाब हर पार्टी की ओर से उन्हें मिलने वाला है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, बहन मायावती, यहां तक कि अखिलेश यादव तक के ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसका हम विपक्ष में रहकर भी नहीं कर सकते. शरद पवार के लिए हम ऐसा शब्द नहीं करते, जो दिल्ली सीएम उनके लिए प्रयोग कर चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने इन लोगों के अपशब्दों का तक का प्रयोग कर चुके हैं. राजनीति में विरोध और सहमति अलग चीज है, लेकिन जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है, वैसा किसी ने नहीं किया. 


यह भी पढ़ें:  Center Ordinance के खिलाफ रामलीला मैदान में AAP की महारैली आज, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाजरी, नहीं तो...