Delhi Crime: दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना इलाके में 30 जून को एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. रेलवे लाइन के पास की गई इस हत्या में शामिल रहे दो नाबालिगों समेत कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, गौरव (25) और उसके दो नाबालिक साथियों के तौर पर हुई है.


सभी आरोपी यूपी के गाजियाबाद जिला स्थित बेहटा हाजीपुर इलाके के रहने वाले हैं. शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 30 जून की रात 8:20 और 8:25 बजे पीसीआर कॉल से एमएस पार्क थाने की पुलिस को एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी. 


दो पीसीआर कॉल से मिली थी पुलिस को सूचना


एक कॉलर ने बताया कि रेलवे लाइन फाटक के पास एक लड़का घायल पड़ा है और उसे मदद की जरूरत है. वहीं दूसरे कॉलर ने कहा कि 4-5 लोगों ने एक लड़के को चाकू मार दिया है. इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहूंची. जहां उन्हें पता चला कि घायल युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल की जांच में रेलवे ट्रैक के नजदीक पड़े रेलवे कंटेनर के पास काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा मिला.


घायल युवक के हाथ और उसकी पीठ पर दाईं तरफ चाकू मारे जाने से उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी कोशिशों के बाद पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.


तीनों संदिग्ध आरोपियों का सीसीटीवी से चला पता


एटीओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की, जिसमें उन्हें तीन लड़कों के घटनास्थल यानी रेलवे ट्रैक की तरफ से तेजी से आने का पता चला, जो सड़क पर वाइन शॉप के पास पार्क की गई अपनी बाइक पर बैठकर नंद नगरी की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने उनके रूट को फॉलो किया और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता किया. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की पहचान होने पर उन्हें दबोच लिया. उनके पास से बाइक भी बरामद किया गया है, जिस पर सवार होकर वे सभी घटनास्थल से फरार हुए थे.


कांच की बोतल को जमीन पर फेंकने को लेकर हुआ था विवाद


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक की ओर से कांच की बोतल को जमीन पर फेंकने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. कांच का एक टुकड़ा टूटकर एक नाबालिग आरोपी को जा लगा था, जिस पर उसने अपने पास मौजूद चाकू से उस पर हमला कर दिया, और युवक की मौत हो गई. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़े : Delhi Metro: तुगलकाबाद स्टेशन को साउथ दिल्ली के मेट्रो हब के रूप में किया जा रहा विकसित, क्या होंगी सुविधाएं?