नई दिल्ली: दो साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सारे कॉलेजों को खोल दिया गया है. अभी यूनिवर्सिटी के बहुत सारे कॉलेज खुले आसमान के नीचे क्लास चला रहे हैं जिससे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा सके. वहीं, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के आने से रौनक लौट आई है जो कि पिछले दो साल से गायब थी. स्टूडेंट्स में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
इस समय अनेक कॉलेजों में छात्रों को काउंसिलिंग की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिससे छात्रों को नए वातावरण में एडजस्ट करने में दिक्कत ना हो. बता दें कि इसी महीने की 17 तारीख से डीयू के कॉलेजों को खोला गया है.
स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में कॉलेजों में आ रहे हैं. कैंपस में छात्र लाइब्रेरी में पढ़ाई करते हुए देखे जा सकते हैं. कॉलेजों की तरफ से कोविड-19 से जुड़ी तमाम गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. छात्रों द्वारा सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह भी शिक्षक वक्त- वक्त पर दे रहे हैं.
कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके ये कोशिश कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है. जहां क्लास रूम के अंदर वर्ग का संचालन हो रहा है वहां छात्र एक सीट छोड़ कर बैठे हुए पढ़ते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स शेन वॉटसन को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कोचिंग डेब्यू करने के लिए तैयार
IMD Rain Alert: जानें- दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और कश्मीर में कब होगी भारी बारिश और बर्फबारी