केंद्र सरकार के मिशन अग्निपथ को लेकर देश के राज्यों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अब राजधानी दिल्ली में भी युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है.  गुरुवार को नांगलोई रेलवे स्टेशन पर मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सैंकड़ों की संख्या में युवा छात्रों ने रेल रोककर प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध कर रहे युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और इस विरोध प्रदर्शन को मोदी भगाओ देश बचाओ का नाम दिया. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि मोदी सरकार ने जो अग्निपथ योजना लागू की है इसके तहत जो युवा फौज में जाना चाहते हैं उनको 4 साल तक की नौकरी मिलेगी. इसके बाद युवाओं का क्या भविष्य होगा इस बारे में सरकार ने कोई विचार नहीं किया. 


वहीं प्रदर्शन कर रहे एक युवा ने कहा हमारे पास जॉइनिंग लेटर तो है लेकिन हम उसका करें क्या. जब हमें इतनी मेहनत के बाद भी पक्का नहीं किया जाएगा. मोदी सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और हमारे सपनों पर पानी फेर रही है. दिल्ली के अलावा देश की कई राज्यों में युवा सड़क पर उतर आए हैं, सबसे पहले बिहार से इस प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी. इसके बाद कई राज्यों के युवा सड़क पर उतरकर मोदी सरकार की इस अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में अग्निवीर बन सकेंगी महिलाएं, जानिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव


बता दें हाल ही में मोदी सरकार ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने के अग्निपथ योजना शुरु करने का एलान किया है. इस योजना में 46 हजार युवाओं को देश सेना में भर्ती किया जाएगा और इन्हें अग्निवीर का नाम दिया गया है. इस योजना के लिए युवाओं की आयु  17 से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इस योजना के तहत चार साल 6 महीने के लिए ये सेना में भर्ती किए जाएंगे और बाद में इनमें से 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.


Agnipath Scheme: सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए ये सवाल