Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली कांग्रेस की मैराथन बैठक, पार्टी नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी कर रहे मंथन
Delhi Congress Politics: दिल्ली कांग्रेस संगठन की आज की बैठक को लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली कांग्रेस की बैठक लगातार जारी है. बैठक में दिल्ली कांग्रेस इंचार्ज दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद हैं. मिशन 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट चुकी है. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस की तरफ से हर लोकसभा क्षेत्रों के पूर्व सांसद, विधायक और कद्दावर नेताओं से वन टू वन मुलाकात की जा रही है.
दिल्ली कांग्रेस की बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया राजधानी में संगठन की जमीनी आधार को परखने का प्रयास कर रहे हैं. इस बैठक के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे दमखम के साथ मजबू पार्टी प्रत्याशी उतारने का मन बनाएगी. साथ ही पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को सियासी रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे .
इन सीटों पर जारी है चर्चा
बीते 3 दिनों से दिल्ली कांग्रेस की चल रही बैठक में आज साउथ दिल्ली लोकसभा सीट, नई दिल्ली लोकसभा सीट और चांदनी चौक लोकसभा सीटों को लेकर बैठक चल रही है जिसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और दिल्ली इंचार्ज दीपक बाबरिया इन लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं. इस मैराथन बैठक के आधार पर कांग्रेस अपने आगे की चुनावी रणनीति को दिशा देगी. इसके अलावा, पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. राजधानी में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए दिल्ली कांग्रेस की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
पार्टी के लिए मुकाबला नहीं होगा इतना आसान
इसमें कोई दो राय नहीं की कांग्रेस पार्टी का सबसे मजबूत जनाधार देश की राजधानी दिल्ली में रहा है, लेकिन बीते एक दशक से लोकसभा से लेकर विधानसभा और एमसीडी चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर क्लीनस्वीप किया तो वहीं अब आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा से लेकर दिल्ली एमसीडी में भी एक तरफा जीत हासिल करते हुए मजबूत स्थिति में है. इसलिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बड़ा मैजिक ही उसे जीत दिला सकता है. वैसे देखना होगा कि दिल्ली कांग्रेस कि यह बैठक आने वाले समयों में कितना कारगर साबित होती है.
यह भी पढ़ें: UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कपिल सिब्बल का बयान, 'BJP एक ही समय में दो के साथ मिलकर काम कर रही है'