दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. फाइनेंस कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपने महिला कर्मचारी की कांट्रेक्ट किलर के जरिए हत्या करवा दी.मारी गई लड़की के साथ उसका प्रेम संबंध था और वह शादी का दबाव बना रही थी. यह घटना शनिवार शाम दिल्ली के आजादपुर इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक मारी गई युवती फाइनेंस कंपनी में टेलीकॉलर के रूप में काम करती थी.पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.


कब और कहां हुई वारदात


पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के अंकुर विहार में रहने वाला अनुज आजादपुर और  करोलबाग में फाइनेंस कंपनी चलाता है. उसके ऑफिस में भलस्वा डेयरी निवासी 23 साल की एक युवती टेलीकॉलर के रूप में काम करती थी. शनिवार शाम करीब सात बजे अनुज ने बीट कांस्टेबल को फोन किया. उसने बताया कि उसके केवल पार्क वाले ऑफिस में एक हत्या हो गई है.पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि लड़की का गला रेता हुआ था. इस मामले में आदर्श नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया. 


एक जांच अधिकारी ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार और सतीश कुमार ने पाया कि अनुज घटनास्थल पर ही मौजूद था. उसने पुलिस को बताया, ''वह युवती से फोन पर बात कर रहा था.उसने सुना कि युवती और कुछ आदमियों में बहस हो हो रही है. इसके बाद उसने युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी. यह सुनकर वह ऑफिस पहुंचा.'' 


पर्स में मिला था प्रेमी के फोटो वाला मंगलसूत्र


उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ऊषा रांगनाई ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि जब मारी गई लड़की के पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें एक मंगलसूत्र मिला. उसमें अनुज की फोटो थी. इससे संदेह हुआ. उन्होंने बताया कि बाद में अनुज ने यह स्वीकार किया कि उसका मारी गई लड़की के साथ पिछले दो-तीन साल में अफेयर चल रहा था. हालांकि उसने उसे यह नहीं बताया था कि वह पहले से विवाहित है. उसने बताया कि युवती उस पर शादी का दवाब डाल रही थी. 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अनुज को शादी के लिए एक हफ्ते का समय दिया था.ऐसा न करने पर उसने इस बात को सार्वजनिक कर देने की धमकी दी थी.यह बात अनुज ने अपने कोरलबाग आफिस के एक कर्मचारी प्रकाश को बताई और कांट्रैक्ट किलर की व्यवस्था करने को कहा. प्रकाश ने उससे दो लाख रुपये की मांगे. प्रकाश ने अपने दोस्त पंकज से संपर्क किया. इन  लोगों ने हत्या की सुपारी सुमित, श्याम और शरीफ को दे दी. ये तीनों भाई हैं और सोनिया बिहार में रहते हैं. इन लोगों को एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए.  


प्रेमी ने हत्यारों को क्या बताया था


पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले अनुज ने बदमाशों से कहा कि लड़की शाम छह बजे के बाद से अकेले होगी, क्योंकि वह घर लेट जाती है. शनिवार को श्याम और शरीफ ऑफिस पहुंचे और चाकू से गला रेतकर लड़की की हत्या कर दी. हत्या के समय लड़की अनुज से फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान सुमित सड़क पर श्याम और शरीफ का इंतजार कर रहा था. 


पुलिस ने बताया कि अनुज फोन के बहाने इस बात की पुष्टि भी करना चाह रहा था कि हत्या हो गई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.एक बदमाश शरीफ फरार है.


यह भी पढ़ें


Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामे के आसार, विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे केजरीवाल


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहने वाला है मौसम