Gallantry Awards 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले जवानों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जम्मू-कश्मीर में आंतवादियों को मारने के लिए शहीद सैपर प्रकाश जाधव को मरणोप्रांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. इस खास मौके पर राष्ट्रपति ने सैपर प्रकाश जाधव की वीरता के लिए उनकी माता और उनकी पत्नी को यह पुरस्कार प्रदान किया.



शहीद नायक सोमबीर को शौर्य चक्र


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की सुरक्षा के लिए अपने साहस का प्रदर्शन करने वाले शहीद नायक सोमबीर को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया. राष्ट्रपित द्वारा दिए गए इस पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहें.


मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शोर्य चक्र
पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति कोविंद से पुरस्कार ग्रहण किया.


विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र सम्मान


वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था. इसके बाद वह तीन दिनों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे थे.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया. अभिनंदन वर्धमान को 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान की वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने के लिए सम्मानित किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Pollution News: दिल्ली में ट्रक के प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ा, जानिए किन किन चीजों पर हटी पाबंदी


Delhi Crime News: 72 घंटे में 150 CCTV फुटेज खंगाल कर दिल्ली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अगवा और दुष्कर्म मामले को सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार