कार खरीदने वालों को सलाह- अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो दिसंबर में ही कर डालें ये काम वरना चुकानी होगी ज्यादा कीमत
जनवरी 2022 से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया और रेनॉ जैसी कंपनियां ने कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज और ऑडी भी कीमत बढ़ाने जा रही हैं.
Car Price Hike: अगर आप भी नए साल पर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये काम इसी महीने कर डालिए, क्योंकि मारुति सुजुकी, होंडा समेत कई कार कंपनियां अगले महीने से कार की कीमत बढ़ा सकती हैं. बढ़ी हुई कीमतें अगले साल जनवरी से लागू करने की संभावना है. ऐसे में आपके पास सस्ती कार खरीदने का दिसंबर तक का ही मौका है. अगर आप अगले महीने कार खरीदते हैं तो आपको ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली जैसे राज्यों में टैक्स ज्यादा है. जनवरी से दाम बढ़ने पर ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा.
ये कंपनियां बढ़ाएंगी कीमत
जनवरी 2022 से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया और रेनॉ जैसी कंपनियां ने कार के दाम बढ़ा सकती हैं. साथ ही लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज और ऑडी भी कीमत बढ़ाने जा रही हैं. हालांकि कंपनियों ने अभी ये साफ नहीं किया है कि इन कारों पर कितने फीसदी दाम बढ़ाए जाएंगे. माना जा रहा है कि इन कंपनियों के अलावा दूसरी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द कीमत बढ़ाने का एलान कर सकती हैं.
ज्यादा देना होगा टैक्स
कारों की कीमत में इजाफा होने के बाद इसका सीधा असर ग्राहकों बजट पर पड़ेगा. अब ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमत के साथ ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है. दिल्ली में सबसे ज्यादा टैक्स है, ऐसे में दिल्लीवासियों को चाहिए कि अगर कार खरीदने की प्लानिंग है तो इसी महीने नई कार खरीद लें.
ये भी पढ़ें