Delhi Mask Fine: दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 जुर्माना, क्या कार के अंदर भी लगाना है अनिवार्य? यहां जानें
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच मास्क को एक बार फिर सार्वजनिक जगहों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर 500 रुपए देना होगा.
Mask Mandatory in Delhi amid Rising Cases of Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच मास्क को एक बार फिर सार्वजनिक जगहों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा. हालांकि, अभी कार में सफर करने पर मास्क लगाने की अनिवार्यता पर कोई नियम लागू नहीं किया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,146 नए मामले सामने आए. वही, 8 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 17.83 फीसदी तक पहुंच गई है. नए मामलों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 8205 हो गई है.
मास्क लगाने का नियम एक बार फिर लागू
दिल्ली सरकार ने आंकड़ों की बढ़त को देखते हुए राजधानी में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए जुर्माने वाला नियम फिर से लागू कर दिया है. अब आप सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के नजर नहीं आएंगे. नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपए वसूला जाएगा. नियम को लागू करवाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर दिल्ली सरकार ने टीमें बनाने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर टीमें सुनिश्चित करेंगी कि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें.
कोरोना से बचाव के नियम का करें पालन
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें. उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पतालों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया है. दिल्ली सरकार हर परिस्थिति का मुकाबला करने को तैयार है.