Mata Vaishno Devi Train: अगर आप धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं तो आपकी जम्मू में स्थित माता वैष्णों देवी की यात्रा करने की इच्छा अवश्य होगी. आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे 'मातारानी राजधानी पैकेज' के तौर पर ऐसी ट्रेन में सफर करने की सुविधा दे रहा है. इस पैकेज में आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही साथ आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं आएगा और सफर आरामदायक होगा. हम आपको बताने जा रहे हैं मातारानी राजधानी पैकेज के बारे में.


चार दिन-तीन रातों की यात्रा
मातारानी राजधानी पैकेज लेने के लिए आपको आईआरसीटीसी का टूर पैकेज लेना होगा, जिसके तहत चार दिन और तीन रातों की यात्रा होता है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तक जाने के लिए आपको जम्मू के कटरा तक ट्रेन से पहुंचाया जाएगा और आपको इस टूर पैकेज में परिवार सहित जाने पर पैसे की ज्यादा बचत होगी. ये ट्रेन डेली चलती है जिसमें वीक डेज ही शामिल हैं.


Jamia Free Coaching: जामिया की फ्री कोचिंग के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, जानें क्या है आवेदन की नई लास्ट डेट


3एसी कोच के साथ खाने की सुविधा 
मातारानी राजधानी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से रात 8 बजकर 40 मिनट पर चलती है. इसके मील प्लान यानी खाने में 2 ब्रेकफास्ट, एक लंच और एक डिनर की सुविधा मिलती है. आप टूर पैकेज के तहत होटल की सुविधा भी ले सकते हैं. इसमें यात्रियों को कंट्री रिसॉर्ट या इसी के जैसे किसी होटल में ठहरने की सुविधा मिलती है, जिससे यात्रियों को आसानी से अपनी यात्रा को पूरा करने के साथ आराम भी मिलता है.


टूर का खर्चा जानिए
मातारानी राजधानी पैकेज की खास बात ये है कि अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो 7750 रुपये का खर्च आएगा, लेकिन अगर परिवार सहित सफर करते हैं तो खर्चा तुलनात्मक रूप से सस्ता हो जाएगा. दो लोगों के सफर का खर्च 6040 रुपये और तीन लोगों की यात्रा का खर्च 5795 रुपये ही होगा. अगर आप बच्चों के साथ हैं तो 5 से 11 साल के बच्चों के बिस्तर सहित सफर का खर्च 4895 रुपये होगा और अगर इसी आयु वर्ग के बच्चे बिना बिस्तर वाले ऑप्शन के साथ यात्रा करेंगे तो इसका खर्च 4210 रुपये ही होगा. आप आईसीटीसी की टूरिजम वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और वहीं पर इसको बुक भी कर सकते हैं. 


Delhi-NCR News: नोएडा पुलिस ने कार चोर गैंग का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार