दिल्ली में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद AAP में शामिल
Delhi Politics: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस संगठन को बड़ा झटका लगा है. यहां से विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद के परिवार ने अब कांग्रेस का साथ छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली है.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को मजबूती मिली है. इसने कांग्रेस में सेंध लगा दी है. सीलमपुर से पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद (Zubai Ahmad) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. मतीन अहमद की बहू शगुफ्ता चौधरी जुबैर जो मौजूदा कांग्रेस पार्षद भी हैं, उन्होंने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
चौधरी मतीन अहमद 1993 से लेकर 2015 तक सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि उनके बेटे चौधरी जुबेर अहमद सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे.
बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से जुबैर ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को इस्तीफे वाली चिट्ठी भेजी दी है.
I have quit Congress and sent my resignation to party's interim PCC chief @devendrayadvinc ji.
— Chaudhry Zubair Ahmad (@ChaudhryZubair_) October 29, 2024
Thanks pic.twitter.com/eOFMdC086X
इस्तीफे के पीछे जुबैर ने बताई यह वजह
जुबैर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की पुष्टि 'एक्स' पर की है. उन्होंने इस्तीफा भी शेयर किया है. जुबैर ने लिखा, ''मैंने कांग्रेस से आज इस्तीफा दे दिया है और पीसीसी के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी को इस्तीफा भेज दिया है.'' अपने इस्तीफे की चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ''आप सभी को यह सूचित कर रहा है कि मैं बाबरपुर कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा है. मैं व्यक्तिगत कारणों से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. जो अवसर और जिम्मेदारी मुझे दी गई उसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताता हूं.''
सीलमपुर सीट का चुनावी गणित
2015 और 2020 दोनों ही चुनावों में सीलमपुर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. 2015 में मोहम्मद इशराक और 2020 में अब्दुल रहमान ने चुनाव जीता था. 1993 से लेकर 2013 तक चौधरी मतीन अहमद ने कभी जनता दल के टिकट से, कभी निर्दलीय और कभी कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था. सभी चुनावों में उन्हें जीत हासिल हुई थी.
ये भी पढे़ं- 'पीएम मोदी बताएं कि अब तक इसपर क्या किया', फ्लाइट को मिल रहीं बम की धमकियों पर बोले संजय सिंह