DPS School Bomb Row: DPS मथुरा रोड मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, नाबालिग स्टूडेंट ने भेजा था बम का फेक ई-मेल
DPS School News: जब छात्र की कॉउंक्लिंग की गई तो उसने बताया कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के ही एक स्कूल में ऐसी ही ईमेल भेजी गई थी. उसी को देखते हुए छात्र ने ऐसी शरारत की.
Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीपीएस मथुरा रोड में बम की सूचना मिलने वाले मामले को सुलझा लिया है. दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि स्कूल के ही एक छात्र ने स्कूल में बम होने का मैसेज ईमेल किया था. बता दें कि, छात्र की उम्र 16 साल है इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. जीपीएस स्कूल में बम होने की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने इस मामले की पूरी जांच की.
जब छात्र की कॉउंक्लिंग की गई तो उसने बताया कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के ही एक स्कूल में ऐसी ही ईमेल भेजी गई थी. उसी को देखते हुए छात्र ने ऐसी शरारत की. दरअसल, 26 अप्रैल की सुबह पुलिस को डीपीएस स्कूल की तरफ से सूचना दी गई थी कि 25 अप्रैल की रात को स्कूल के ऑफिशियल ईमेल पर एक मेल आया है. जिसमें स्कूल में बम होने की बात कही गयी है.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा था?
वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया था कि डीपीएस को ई-मेल के जरिए मिली धमकी किसी की शरारत है. स्कूल में सभी छात्र सुरक्षित है और पैनिक की स्थिति नहीं है. स्कूल प्रशासन से सतर्क रहने को कहा गया है. मौके पर दिल्ली पुलिसकर्मी सहित फायर टेंडर भी मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने आठ बजकर 10 मिनट पर 100 पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी. डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हंगामा मच गया था और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था. बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और बम की जांच में जुट गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था.