Mathura Road stretch become traffic signal free: दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने और मध्य और दक्षिण दिल्ली के बीच आवागमन को आसान बनाने के लिए मथुरा रोड को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त बनाने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि मथुरा रोड से सभी 5 ट्रैफिक सिग्नल हटाए जाएंगे और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए चार यू-टर्न अंडरपास बनाए जाएंगे.


हटेंगे पांचों ट्रैफिक सिग्नल, बनाए जाएंगे यू-टर्न


उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रगति मैदान कॉरिडोर पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मथुरा रोड पर किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं है, क्योंकि इस खंड में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कई स्मारक हैं जैसे कि पुराना किला, क्राफ्ट म्यूजियम, जूलॉजिकल पार्क आदि. इसलिए हमने किसी भी स्मारक के साथ बिना छेड़छाड़ किए  जनता को राहत प्रदान करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल हटाने और यू-टर्न लागू करने का निर्णय लिया है.


यू-टर्न अंडरपास से मिलेंगी ये सुविधाएं


उन्होंने आगे कहा कि "मथुरा रोड ट्रैफिक आईटीओ 'डब्ल्यू' पॉइंट से शुरू होता है और सुंदर नगर, काका नगर, लोधी रोड और अन्य क्षेत्रों की ओर जाता है. सिग्नल के कारण, इस खंड पर यातायात हमेशा भारी और धीमी गति से चलता है. यू-टर्न अंडरपास बन जाने से प्रगति मैदान पार्किंग, प्रशासनिक कार्यालय आदि के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भैरों मार्ग में दो अन्य अंडरपास बन रहे है जो रेलवे ट्रैक के नीचे जाएंगे, पहला तिलक मार्ग में और दूसरा प्रगति मैदान में 1.2 किमी लंबी सुरंग, जो इस क्षेत्र में ट्रैफिक को कम करने के लिए बनाए जा रहे हैं.म अधिकारियों ने कहा कि मई के अंत में पूरे खंड को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में नगर निगम की कार्रवाई पर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज, कहा- बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए


Delhi News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का नगर निगम को लेटर, इन सड़कों के नाम बदलने के लिए की मांग